धौलपुर. जिले के सदर थाना क्षेत्र के नेकपुर गांव में सोमवार सुबह हुए झगड़े के बाद पथराव और फायरिंग (Firing in Dholpur) हो गई. गांव में हुए पथराव और फायरिंग में गोली लगने से 50 वर्षीय अधेड़ पप्पू पुत्र नादरिया त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया. झगड़े में हुए पथराव में पप्पू से छोटे भाई श्री भगवान की पत्नी संजू देवी पत्थर की चोट से गंभीर घायल हो गई.
घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे परिजनों ने बताया कि रविवार रात को उनके गांव का रहने वाला हरिशंकर पुत्र निरोतीलाल ने पप्पू के घर के सामने गाली-गलौच की. पप्पू के घर वालों ने गाली-गलौज करने पर युवक को टोका. इसके चलते दोनों पक्षों में देर रात को हुए झगड़े के बाद दूसरे पक्ष के आरोपी हरिशंकर ने अपने भांजे आकाश पुत्र मुकेश निवासी हिनौता को बुला लिया. इन्होंने सोमवार सुबह पप्पू के घर पहुंचते ही पथराव और फायरिंग (Firing in Dholpur) कर दी.
पढ़ें:रिश्ता किया शर्मसार: गर्मी की छुट्टी में आया चचेरा भाई ही करता था दुष्कर्म, 10वीं की छात्रा हुई गर्भवती
परिजनों ने बताया कि सोमवार सुबह आकाश ने पिस्टल से गोली चला दी. गोली पप्पू के सिर में जाकर लगी. गोली चलते ही दूसरे पक्ष ने पथराव कर दिया. पथराव में पप्पू के छोटे भाई श्री भगवान की पत्नी संजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. गांव में मारपीट और फायरिंग की खबर मिलते ही मौके पर सदर थाना प्रभारी दीपक बंजारा पहुंच गए. सदर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस को गांव में तैनात कर दिया है.
मामूली विवाद में दो पक्षों में खूनी जंग पढ़ें:Road Accident in Dholpur: बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली में भिड़ंत, एक युवक मौत...2 घायल
मौके से भाग गए आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है. वहीं गोली लगने से घायल हुए अधेड़ को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. नेकपुर गांव में हुए पथराव और फायरिंग में दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें गांव में पहुंची पुलिस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव में दूसरे पक्ष से शिवम पुत्र हरिशंकर और राधा पत्नी देवेंद्र शर्मा को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है. जिनका चिकित्सकों की देखरेख में उपचार किया जा रहा है.