राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में पुलिस और बजरी माफिया में पथराव, एक को धर दबोचा, फायरिंग करते हुए कई हुए फरार - धौलपुर में पुलिस और बजरी माफिया में पथराव

धौलपुर में अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए बुधवार को बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई. जिसमें एनएच 123 पर यूपी बॉर्डर पर घुघरई पुलिया के पास पहुंची सैंपऊ थाना पुलिस और बजरी माफिया के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसपर बजरी माफिया ने पुलिस से घिरा हुआ देख पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान एक बजरी माफिया को पुलिस ने पकड़ लिया है. इस दौरान कई बजरी माफिया ट्रैक्टरों को लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए.

dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज
पुलिस और बजरी माफिया में पथराव

By

Published : Apr 14, 2021, 8:20 PM IST

धौलपुर.जिले में अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए बुधवार को बजरी माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई करने एनएच 123 पर यूपी बॉर्डर पर घुघरई पुलिया के पास पहुंची सैंपऊ थाना पुलिस और बजरी माफिया के बीच जमकर मुठभेड़ हो गई. बजरी माफिया ने पुलिस से घिरा हुआ देख पथराव शुरू कर दिया. जिसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में पथराव करते हुए माफिया को पकड़ने की कोशिश की.

पुलिस और बजरी माफिया में पथराव

इस दौरान खेतों में भाग रहे बजरी माफिया का पीछा करते हुए एक जने को धर दबोचा. वहीं, कई बजरी माफिया फायरिंग करते हुए ट्रैक्टरों को लेकर उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए. पुलिस की ओर से पकड़े गए बजरी माफिया को गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. मामले में थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल की तरफ से बजरी माफिया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें:धौलपुर में आसमान से बरस रहे शोले, अप्रैल में मई जैसी गर्मी का एहसास, तापमान पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस पार

जानकारी देते हुए थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल ने बताया कि बुधवार को इलाके से अवैध चंबल बजरी के ट्रैक्टरों के उत्तर प्रदेश की ओर जाने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस टीम ने एनएच 123 पर नाकाबंदी कर अवैध चंबल बजरी लेकर जा रहे ट्रैक्टरों की घेराबंदी की. इसी दौरान बजरी माफियाओं की ओर से पुलिस टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस ने जवाबी करवाई में पथराव करते हुए बजरी माफिया को खदेड़ दिया.

इस दौरान पुलिस टीम ने बजरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर भाग रहे सचिन पुत्र कृष्णा जाति गुर्जर निवासी पटेवरी को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया. साथ ही कई अन्य ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार बजरी माफिया पुलिस पर हवाई फायरिंग करते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ फरार हो गए. उन्होंने बताया कि फरार बजरी माफियाओं को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. जिन्हें पुलिस की ओर से शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा. एसपी के निर्देश में उत्तर प्रदेश बॉर्डर पर नाकाबंदी कराई जा रही है.

बजरी माफियाओं की धरपकड़ के लिए पुलिस का अभियान लगातार जारी रहेगा. पुलिस ने गिरफ्तार बजरी माफिया से पूछताछ शुरू कर दी है. जिससे बजरी परिवहन के ठिकानों की जानकारी हासिल की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details