धौलपुर. सैंपऊ उपखंड क्षेत्र के कस्बा तसीमों में दूध से पनीर और खोवा बनाने के कारखाने में स्टीम प्लांट फट जाने से कारखाने की टीन शेड उड़ गई और साइड की दीवार भरभराकर गिर (Steam plant explosion damage workshop in Dholpur) पड़ी. जिससे कारखाने में लाखों रुपए का नुकसान हो गया. गनीमत यह रही कि अंदर कार्य कर रहे 7 मजदूर हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गए. हादसे में कारखाने मालिक महेंद्र ठाकुर को मामूली चोट आई हैं. जैसे ही कारखाने में स्टीम प्लांट फटा, तो दूर-दूर तक धमाके की आवाज से लोग भयभीत हो गए.
जानकारी के अनुसार, कस्बा तसीमों में नंदपुरा परौआ मार्ग पर महेंद्र सिंह ने दूध से खोया-पनीर आदि खाद्य पदार्थ तैयार करने के लिए स्टीम प्लांट लगाया हुआ है. रविवार दोपहर को कारखाने में 7 मजदूर खोया और पनीर बनाने का कार्य (Dholpur latest news) कर रहे थे, तभी स्टीम प्लांट के अचानक फटने से कारखाने का टीन शेड धमाके के साथ उड़ गया.