धौलपुर. जिला राजकीय चिकित्सालय में मंगलवार को घातक बीमारी एवं हार्ट पेशेंट के लिए 10 बेड के कार्डियक आईसीयू का शुभारंभ हुआ है. राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल और एसपी केसर सिंह शेखावत के साथ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर के नेतृत्व में कार्डियक आईसीयू को से शुरू किया गया है. कार्डियक आईसीयू में घातक एवं हार्ट पेशेंट के लिए बेहतरीन एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है. जिन सुविधाओं का राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप आमजन को लाभ दिया जाएगा. हार्ट पेशेंट गंभीर अवस्था में अब बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. जिला अस्पताल में सघन उपचार किया जाएगा.
प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह ने बताया राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप मंगलवार को जिला अस्पताल में कार्डियक आईसीयू का शुभारंभ हुआ है. 10 बेड के कार्डयक आईसीयू के अंदर आधुनिक एवं सुसज्जित व्यवस्थाएं मुहैया कराई गई हैं. आईसीयू के अंदर 10 बेड मरीजों के लिए निर्धारित किए गए हैं. प्रत्येक बेड पर कार्डियक मॉनिटर लगाया गया है. उसके साथ 5 वेंटिलेटर भी कार्डियक आईसीयू के अंदर लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि पूरा आईसीयू सेंट्रल ऑक्सीजन से लैस किया गया है. कार्डियक आईसीयू के अंदर विशेष तौर पर हार्ड पेशेंट के लिए सुविधाएं दी गई हैं. विशेष इंजेक्शन थेरेपी की भी व्यवस्था मरीजों को मिल सकेगी.