धौलपुर. जिले के ऐतिहासिक एवं सभी तीर्थो का भांजा कहे जाने वाले तीर्थराज मचकुंड के लक्खी मेले में बुधवार को लाखों श्रद्धालुओं ने मचकुंड सरोवर में डुबकी लगाई. देवछठ के इस मौके पर पांच किलोमीटर की सड़क पर दूर-दूर तक लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा. वहीं कुंड में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई.
धौलपुर में तीर्थराज मचकुंड में श्रद्धालुओं ने सरोवर में लगाई डुबकी
लीलाधर श्री कृष्ण से जुड़ी है मचकुंड के लक्खी मेले की मान्यता
प्रति वर्ष देवछठ के मौके पर लगने वाले मचकुंड के लक्खी मेले कि मान्यता है कि देवासुर संग्राम के बाद जब राक्षस कालयवन के अत्याचार बढ़ने लगे तब लीलाधर श्री कृष्ण ने कालयवन को युद्ध के लिए ललकारा, युद्ध में श्री कृष्ण को भी हार का मुंह देखना पडा. तब उन्होंने छल से मचकुंड महाराज के जरिए कालयवन का वध कराया था.
यह भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों है पंसद 'बप्पा' को मोदक...
जिसके बाद कालयवन के अत्याचारों से पीड़ित ब्रजवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई. जिसके बाद से आज तक मचकुंड महाराज कि तपोभूमि में सभी लोग देवछठ के मौके पर स्नान करते आ रहे हैं. यहां नवविवाहित जोड़ों के सहरे की कलंगी को सरोवर में विसर्जित कर उनके भावी सुखी जीवन की मंगलकामना की जाती है.
यह भी पढ़ें- स्पेशल स्टोरी: अचलेश्वर महादेव का अद्भुत शिवलिंग, दिन में 3 बार बदलता है रंग
मचकुंड में डुबकी के बिना चार धाम की यात्रा अधूरी
ऋषि पंचमी से शुरू हुए इस मेले में राजस्थान, हरियाणा, उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के साथ दूसरे प्रांतों के लाखों श्रद्धालु मचकुंड सरोवर में स्नान करने आते हैं. मान्यता है कि जो श्रद्धालु चार धाम की यात्रा करता है उसकी तीर्थयात्रा तब तक सफल नहीं होती जब तक वो साल में एक बार आने वाली देवछठ पर तीर्थराज मचकुंड डुबकी नहीं लगा लेता.
यह भी पढ़ें- मुंबई से सोलह सौ किमी दूर, जानिए कहां विराजते हैं दूसरे 'लालबाग के राजा'
दूर-दूर से आए लाखों श्रद्धालु, सुरक्षा चाक-चौबंद
देवछठ के मौके पर पांच किलोमीटर तक सड़क पर दूर-दूर तक श्रद्धालुओं का सैलाब लगा हुआ है. जो भक्तों की श्रद्धा को दर्शाता है, जिसके चलते लोग दूर-दूर से इस मेले में शामिल होने आते हैं. श्रद्धालु मचकुंड महाराज के जयकारों के साथ सरोवर में डुबकी लगा मेले के एतिहासिक क्षणों का आनंद उठाते हैं. मेले में उमड़ी भीड़ की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन की और से पुख्ता बंदोबस्त किये गए हैं. जिसके तहत इस बार मेले में चार सौ से ज्यादा पुलिस के जवानों के साथ आरएसी की कंपनियां भी तैनात की गई है. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही हैं.
कुंड में डूबने से एक श्रद्धालु की मौत
वहीं सरोवर में डूबकी लगाते समय कुंड में एक श्रद्धालु की डूबने से मौत हो गई. मृतक के शव को पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बाहर निकाल कर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. लेकिन, अभी मृतक के शव की शिनाख्त नहीं हुई है.