राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पारिवारिक कलह से परेशान SSF के जवान ने की खुदकुशी - SSF के जवान ने की खुदकुशी

धौलपुर में एक एसएसएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि जवान पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था. पुलिस मामले की जांच में (SSF jawan dies by suicidein Dholpur) जुटी है.

SSF jawan dies by suicidein Dholpur
SSF jawan dies by suicidein Dholpur

By

Published : Apr 24, 2023, 4:32 PM IST

सहायक पुलिस उपनिरीक्षक बल्केश्वर दत्त तिवारी

धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक 25 वर्षीय एसएसएफ के जवान ने खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि जवान पारिवारिक कलह से परेशान चल रहा था. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची कंचनपुर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया दिया था. सोमवार को परिजनों की मौजूदगी में शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया गया, जिसके बाद शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

मामले में पुलिस की ओर से बताया गया कि कंचनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हांसई के रहने वाले 25 वर्षीय सतीश पुत्र रामखिलाड़ी मीणा का करीब दो साल पहले एसएसएफ दिल्ली में सेलेक्शन हुआ था. वहीं, दो माह पहले 22 फरवरी, 2023 को उसकी मध्यप्रदेश में शादी हुई थी. इसके बाद वो दो सप्ताह पहले ही छुट्टी लेकर घर आया था और मंगलवार को अपनी पत्नी के साथ दिल्ली जाने की तैयारी कर रहा था. इसी बीच किसी बात को लेकर घर में कलह होने पर उसने खुदकुशी कर ली.

इसे भी पढ़ें - Monk Dies By Suicide in Barmer: संत दयालपुरी महाराज ने गौशाला में की खुदकुशी, पुलिस जांच में जुटी

इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. साथ ही उक्त मामले में मृतक के परिजनों व संबंधियों से भी पूछताछ की जाएगी. इसके साथ ही पुलिस को फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. जिसके बाद ही मौत के पीछे की असल वजह साफ हो पाएगी.

इसे भी पढ़ें - Trader Murder case : किराणा व्यापारी की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, कर्जे के 15 हजार वापस मांगने से था नाराज

ABOUT THE AUTHOR

...view details