राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, बच्चे की मौत - ईटीवी भारत राजस्थान न्यूज

धौलपुर में बाइक सवार दंपती और बच्चे को तेज (Speeding truck hits bike ) रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बच्चे की मौत हो गई, जबकि दंपती को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Speeding truck hits bike,  truck hits bike in Dholpur
धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर.

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 8, 2023, 4:41 PM IST

धौलपुर.सदर थाना इलाके में एनएच 11बी पर शुक्रवार को बाइक सवार दंपती व बच्चे को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक पर बैठे 7 साल के बच्चे की मौत हो गई. वहीं, घायल दंपती को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पत्नी की हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.

एएसआई आदिराम ने बताया कि प्रीतम सिंह (40) पुत्र सीताराम अपने बेटे प्रिंस (7) और पत्नी अनार देवी (26) के साथ पुराना शहर में बहन से मिलने के लिए आया था. बहन से मिलने के बाद तीनों बाइक से गांव खेड़ा लौट रहे थे. हाउसिंग बोर्ड चौकी के निकलते ही सदर थाना क्षेत्र में बाड़ी रोड पर सामने से आ रहे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों घायल हो गए. राहगीरों की मदद से तीनों को जिला अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ेंः राजस्थान के चूरू में ट्रक और बोलेरो के बीच टक्कर, 5 लोगों की मौत, 7 गंभीर घायल रेफर

अस्पताल में 7 साल के बच्चे को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टरमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. एएसआई ने बताया कि ट्रक चालक दुर्घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. हाइवे पर सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए ट्रक चालक की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है, आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details