राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में लूट की घटनाओं के बाद हालातों का जायजा लेने पहुंचे एसपी, अपराध पर अंकुश लगाने की कही बात - Dholpur Saipau Town

धौलपुर के सैपऊ कस्बे में 13 जनवरी को किराना व्यापारी को बदमाशों की ओर से लूटने के प्रयास के बाद शुक्रवार को एसपी केसर सिंह शेखावत पुलिस थाने पहुंचे. जहां उन्होंने थाना परिसर में बैठक लेकर अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर लोगों से सुझाव मांगे. इसके साथ ही जिले में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाने की बात कही.

Dholpur news, rajasthan news, धौलपुर न्यूूज, राजस्थान न्यूज
धौलपुर में लूट की घटनाओं के बाद हालातों का जायजा लेने पहुंचे एसपी

By

Published : Jan 15, 2021, 8:07 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे में 13 जनवरी को किराना व्यापारी को बदमाशों की ओर से लूटने का प्रयास की घटना के बाद शुक्रवार को एसपी केसर सिंह शेखावत पुलिस थाने पहुंचे. थाना परिसर में कस्बे के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों की नागरिक समन्वय समिति की बैठक लेकर अपराध और कानून व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे गए.

धौलपुर में लूट की घटनाओं के बाद हालातों का जायजा लेने पहुंचे एसपी

साथ ही व्यापारियों की ओर से दिए गए सुझावों पर अमल करते हुए एसपी ने थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल को अपराध पर अंकुश के साथ कानून व्यवस्था सुधारने के दिशा निर्देश दिए. कस्बे के पुलिस थाने में शुक्रवार को एसपी केसर सिंह शेखावत की अध्यक्षता में नागरिक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें 3 जनवरी को कस्बा निवासी किराना व्यापारी बृजेश सिंघल के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों ने हथियारों की नोक पर लूटने का प्रयास किया था.

उस घटना को लेकर एसपी ने पीड़ित से रूबरू होकर हालात जाने. उसके साथ ही कुछ दिन पूर्व एक अन्य व्यापारी श्रीकृष्ण मोदी के साथ भी करीब 3 लाख की लूट की वारदात हुई थी. जिसे लेकर एसपी ने व्यापारी से घटना के बारे में जानकारी हासिल की. एसपी ने थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल को निर्देश देते हुए कहा कि दोनों वारदातों का समय रहते खुलासा करें. इसके साथ ही अपराधियों की आमद रफत और गश्त व्यवस्था को प्रभावी कर आमजन में पुलिस के विश्वास को कायम करें.

बैठक के दौरान कस्बे के लोगों ने शहर में जाम की समस्या का मुद्दा उठाया. जिसे लेकर एसपी ने कस्बे के मुख्य बाजारों में पुलिस बल लगाने का आश्वासन देकर आश्वस्त किया. कस्बे में लूटपाट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए देर शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक आरएसी के 10 जवान कस्बे में तैनात किए जाएंगे. जो शहर के प्रमुख बाजारों में पैदल गस्त कर संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखेंगे.

पढ़ें:बीकानेर: विधायक और पूर्व विधायक के बीच नामांकन के दौरान बहस, नामांकन पत्र फाड़ने का आरोप

वहीं, रात 12 बजे के बाद 1, 4 का जाब्ता कस्बे में लगातार गश्त करेगा. एसपी ने कस्बे के गणमान्य नागरिक और व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सीसीटीवी कैमरा अधिक कारगर होता है. ऐसे में कस्बे के व्यापारी सामंजस्य बिठाकर अपनी दुकान और प्रतिष्ठान के सामने सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगवाएं. कस्बे के व्यापारियों ने बाड़ी मार्ग और बसेड़ी मार्ग पर पुलिस गश्त व्यवस्था की प्रभावी मांग की है. अधिकांश बदमाश वारदातों को अंजाम देकर दोनों मार्गों से फरार हो जाते हैं. लोगों की मांग पर एसपी ने आश्वस्त करते हुए पुलिस को दोनों सड़क मार्गों पर पैनी नजर रखने के साथ रात्रि गश्त व्यवस्था बढ़ाए जाने के दिशा निर्देश दिए. बैठक में थाना प्रभारी परमजीत सिंह पटेल आरएसी के जवान और कस्बे के गणमान्य नागरिक और व्यापारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details