धौलपुर.अपराधी की जमानत अर्जी रुकवाने पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत खुद न्यायालय पहुंच गए. बहुचर्चित रजत मित्तल गोली कांड मामले में अनूप सिंगल आरोपी की जमानत अर्जी रुकवाने के लिए एसपी शेखावत जिला एवं सेशन न्यायालय पहुंच गए.
शेखावत ने बताया करीब दो महीने पूर्व आरोपी अनूप सिंघल ने अपने सगे साले रजत मित्तल की हत्या कराने के लिए कुख्यात बदमाश मुकेश गैंग के गैंगस्टर को 5 लाख की सुपारी दी थी. आरोपियों ने करीब 2 माह पूर्व होटल के रिसेप्शन पर बैठे होटल संचालक रजत मित्तल पर गोली से हमला किया था. लंबे उपचार के बाद रजत मित्तल स्वस्थ हो गया. एसपी ने बताया कि घटना पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रही थी. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए पीड़ित रजत मित्तल के सगे जीजा अनूप सिंघल को दोषी मानते हुए गिरफ्तार किया था.