राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: टेंट की दुकान में संचालित क्लीनिक पर SP ने मारा छापा, हिरासत में झोलाछाप डॉक्टर - Dholpur Police News

धौलपुर पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने मंगलवार को एक टेंट की दुकान में संचालित क्लीनिक पर छापा मारा. पुलिस ने मामले में झोलाछाप चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है. एसपी ने स्थानीय पुलिस को आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

Inspection of Dholpur SP,  Dholpur police action
हिरासत में झोलाछाप डॉक्टर

By

Published : Apr 27, 2021, 7:31 PM IST

धौलपुर. जिले के बसेड़ी कस्बे में टेंट की दुकान में संचालित क्लीनिक पर मंगलवार को एसपी केसर सिंह शेखावत ने पुलिस बल के साथ छापा मारा. झोलाछाप चिकित्सक को हिरासत में लेकर स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाना के समक्ष सुपुर्द किया है. दुकान के अंदर झोलाछाप चिकित्सक की ओर से करीब 12 महिला एवं पुरुषों का ड्रिप लगाकर उपचार किया जा रहा था. दुकान का आधा शटर खुला होने पर मामले की भनक एसपी को लग गई. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.

हिरासत में झोलाछाप डॉक्टर

पढ़ें- पुजारी से कहासुनी पर व्यापारी को जान से मारने की धमकी, फोन पर बोला- मैं दिल्ली का डॉन बोल रहा हूं, गिरफ्तार

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि राज्य सरकार की गाइडलाइन की पालना कराने के लिए इलाके में भ्रमण किया जा रहा था. उन्होंने बताया पुलिस बल को साथ लेकर सैंपऊ इलाके से होते हुए बसेड़ी कस्बे की तरफ पुलिस का गश्ती दल रवाना हुआ था. बसेड़ी कस्बे में प्रवेश करते ही मुख्य बाजार में देखा कि एक टेंट की दुकान की आधी शटर खुली हुई थी, जिसके अंदर लोगों की चहल-पहल हो रही थी.

शेखावत ने बताया कि जब पुलिसकर्मियों ने दुकान की शटर को पूरी खोल कर देखा तो उसके अंदर महिला और पुरुष मरीज भर्ती थे. मरीजों को ड्रिप लगाकर उपचार किया जा रहा था. पुलिस बल को देख झोलाछाप चिकित्सक के होश उड़ गए. टेंट की दुकान के अंदर अनाधिकृत तरीके से क्लीनिक को आरोपी चला रहा था. उन्होंने बताया कि मामले से स्थानीय बसेड़ी थाना पुलिस को अवगत कराया.

वहीं, बसेड़ी पुलिस ने आरोपी झोलाछाप चिकित्सक को हिरासत में ले लिया है. एसपी ने बताया कि झोलाछाप चिकित्सक अनाधिकृत तरीके से क्लीनिक को संचालित कर रहा था. पेट, दर्द, बुखार और उल्टी दस्त का क्लीनिक में उपचार किया जा रहा था. स्थानीय पुलिस को आपराधिक मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details