राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः कोरोना को लेकर कलेक्टर और एसपी ने अधिकारियों की ली बैठक - पुलिस के आला अधिकारी

धौलपुर में शुक्रवार को एसपी केसर सिंह शेखावत और अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र वर्मा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के विशेष दिशा-निर्देश दिए. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी समेत सभी पुलिस थानों के थानेदार मौजूद रहे.

Dholpur News,  एसपी और कलेक्टर
धौलपुर में एसपी और कलेक्टर ने पुलिस के आला अधिकारियों की ली बैठक

By

Published : Aug 7, 2020, 9:46 PM IST

धौलपुर. जिले में मौजूदा वक्त में कोविड-19 संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले में कोरोना रोगियों की संख्या में इजाफा होने से आमजन में दहशत है. मौजूदा वक्त में जिले में डेढ़ हजार के आस-पास कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा पहुंच चुका है, जिसे लेकर जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग परेशान हैं. ऐसे में शुक्रवार को पुलिस लाइन के कॉन्फ्रेंस सभागार में एसपी केसर सिंह शेखावत और अतिरिक्त कलेक्टर नरेंद्र वर्मा ने पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के विशेष दिश-निर्देश दिए.

पढ़ें:CBI ऑफिस में कोरोना की दस्तक, दो कर्मचारी निकले पॉजिटिव

बैठक में एसपी शेखावत ने कहा कि पुलिस सरकार की गाइडलाइन की पालना सख्ती से कराए. सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और अन्य तरीकों से चेहरा ढका नहीं मिलने पर 100 रुपये अर्थदंड वसूल किया जाए. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक विचरण या सोशल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर प्रति व्यक्ति से 200 रुपये का जुर्माना वसूल किया जाना चाहिए.

पुलिस के अधिकारी अपने-अपने इलाकों में गश्त व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें. बाजारों में अनावश्यक भीड़ जमा ना होने दें. बाजारों में व्यापारियों से निर्धारित समय अवधि में दुकान का संचालन कराया जाना सुनिश्चित किया जाए और इसका पालन नहीं करने पर दुकानदार से 500 रुपए का जुर्माना वसूल करना आवश्यक है. दूसरी बार उल्लंघन करने पर यह जुर्माना राशि एक हजार रुपए वसूल की जाएगी. फिर भी अगर कोई दुकानदार पुनरावृति करता है, तो दुकान का संचालन बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें:राजस्थान में कोरोना से बचाव नहीं बल्कि दिखावटी काम किया जा रहा: सतीश पूनिया

वहीं, अतिरिक्त कलेक्टर वर्मा ने कहा कि सोशल और फिजिकल डिस्टेंस के नियमों का पालन अनिवार्य रूप से पुलिस को कराना होगा. दुकानदार अपने प्रतिष्ठानों के सामने गोल बनाकर ही दुकान पर बिक्री कर सकेंगे. बैठक में एसपी ने जिले में अपराध की रोकथाम और अपराधियों पर मजबूत नकेल कसने के लिए अधीनस्थ अधिकारियों को विशेष दिशा निर्देश दिए हैं.

उन्होंने कहा जिले के सभी पुलिस थानों के थाना प्रभारी रात्रि गश्त व्यवस्था को प्रभावित बनाएं, जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके. बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और सीओ सिटी देवी सहाय मीणा समेत सभी पुलिस थानों के थानेदार मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details