राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: पुत्र पर लगा पिता की हत्या का आरोप...जांच में जुटी पुलिस - Dholpur Police News

धौलपुर जिले के कोली बस्ती में 75 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर आंगन में पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. मृतक की पुत्री ने अपने ही भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है.

सैपऊ थाना न्यूज, Saipau Police News

By

Published : Sep 13, 2019, 6:03 PM IST

धौलपुर. जिले के सैपऊ थाना क्षेत्र की कोली बस्ती में 75 वर्षीय वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थिति में घर के अंदर आंगन में पड़ा हुआ मिला. बता दें कि घर के अंदर शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मोहल्ले के लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे सीओ और थाना प्रभारी ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर शव कब्जे में लेकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. मृतक की पुत्री ने अपने ही भाई पर हत्या का आरोप लगाते हुए नामजद मामला दर्ज कराया है.

पिता की हत्या का आरोप लगा पुत्र पर

जानकारी के मुताबिक कस्बे की कोली बस्ती में शुक्रवार को सुबह 75 वर्षीय वृद्ध कलुआ राम पुत्र मंसाराम का शव घर के अंदर आंगन में पड़ा हुआ था. वृद्ध की मौत की खबर सुनकर मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. इस दौरान वृद्ध की मौत की खबर रिश्तेदारों तक पहुंच गई. बुजुर्ग की मौत की खबर सुनकर पुत्री मीना भी मौके पर पहुंच गई. मौके के हालातों को देखते हुए मीणा ने घटना की सूचना स्थानीय सैपऊ थाना पुलिस को दी. मामले की सूचना पाकर सीओ विजय पाल सिंह और थाना प्रभारी रामकेश मीणा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया.

पढ़ें- मौसम विभाग ने एक बार फिर पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश को लेकर जारी किया अलर्ट

सीओ विजय पाल सिंह ने बताया कि प्रकरण में मृतक की पुत्री मीना ने अपने सगे भाई चंद्रभान कोली के खिलाफ पिता की हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर स्थानीय राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया है. मेडिकल बोर्ड की ओर से बुजुर्ग के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. पुलिस ने आरोपी पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details