राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल में बेजुबान पशु-पक्षी के लिए भामाशाह बने संजीवनी, कर रहे दाना-पानी की व्यवस्था - Rajasthan News

धौलपुर मेंं समाजसेवियों ने पशु-पक्षियों के लिए एक सराहनीय पहल की है. लॉकडाउन में जानवरों के लिए भामाशाह दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं. बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में लोगों से संपर्क स्थापित कर एक मुहिम चलाई है.

राजस्थान हिंदी न्यूज, Dholpur News
धौलपुर मेंं पशु-पक्षियों के लिए सराहनीय पहल

By

Published : May 15, 2021, 9:01 AM IST

बाड़ी (धौलपुर). प्रदेश के समस्त जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए गाइडलाइन का पालन कराने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. दूसरी ओर धौलपुर जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने इस महामारी के दौर में बेजुबान पशु-पक्षियों सहित आवारा जानवरों और जंगली जानवरों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था के लिए पहल की है. बाड़ी उपखंड पर तैनात उप जिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा ने पशु पक्षी प्रेमी और भामाशाह समाजसेवियों के साथ बैठक कर अलग-अलग कार्यों का वितरण किया है.

धौलपुर मेंं पशु-पक्षियों के लिए सराहनीय पहल

बाड़ी कस्बे के पशु-पक्षी प्रेमी और भामाशाहों की ओर से प्रतिदिन तालाब-ए-शाही, वन बिहार, भूतेश्वर महादेव मंदिर, बाड़ी कृषि उपज मंडी सहित विभिन्न स्थानों पर पशु-पक्षी और आवारा घूम रहे जानवरों के लिए दाना पानी की व्यवस्था बड़े ही हर्षोल्लास के साथ की जा रही है. इसी क्रम में भगवान परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर कस्बे के समाजसेवी भामाशाह रामप्रसाद गोस्वामी, रामकमार उर्फ रामू चौधरी और फल मंडी आड़तिया सतीश सहित कई समाजसेवी भामाशाह की ओर से बेजुबान पशु-पक्षी और आवारा घूम रहे जानवरों को भोजन पानी की व्यवस्था की गई.

यह भी पढ़ें.बेखौफ डकैत! व्यापारियों पर दिन दहाड़े हमला कर 35 लाख रुपए लूटे

समाजसेवी भामाशाह रामकुमार उर्फ रामू चौधरी ने बताया कि-बेजुबान पशु पक्षियों और आवारा घूम रहे जानवरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की प्रेरणा उन्हें बचपन से अपने स्वर्गीय पिता रामबाबू चौधरी से मिली है. वह उनके साथ बचपन में कई धार्मिक स्थलों पर जाते रहे और चिड़िया, मोर, गिलहरी, कबूतर, चींटी, मगरमच्छ जैसे बेजुबान पशु पक्षियों को दाना पानी डालते थे. इस कार्य को करते हुए वह अपने इकलौते 10 वर्षीय पुत्र विदित उर्फ वैभव चौधरी को भी अपने पिता की ओर किए गए ऐसे कार्यों के बारे में बताते हैं.

बेजुबान पशु पक्षियों की सेवा भाव से सेवा करने के लिए प्रेरित कर उसे आगे भविष्य के लिए तैयार कर रहे हैं. समाजसेवी भामाशाह पप्पू चौधरी ने बताया कि-ईद के त्यौहर पर फल सब्जी मंडी आढ़तियां की टीम के द्वारा बेजुबान पशु पक्षियों और आवारा घूम रहे जानवरों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था की गई, जो निरंतर आगे भी जारी रहेगी.

यह भी पढ़ें:लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने पकड़ा अवैध शराब का जखीरा, दो तस्कर गिरफ्तार

समाजसेवी भामाशाह रामप्रसाद गोस्वामी ने बताया कि इस महामारी के दौर में सरकार की गाइडलाइन को लेकर प्रशासन ने आमजन को अपने अपने घरों में कैद कर दिया है. वहीं बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए इस भीषण गर्मी में दाना-पानी की व्यवस्था के लिए लोगों से संपर्क स्थापित कर एक मुहिम चलाई है. जो स्थानीय प्रशासन के मुखिया उपजिला कलेक्टर राधेश्याम मीणा की कार्यशैली को दर्शाती है. परशुराम जयंती के शुभ अवसर पर उन्होंने वन बिहार, तालाब-ए-शाही सहित डांग क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक स्थलों की विजिट कर बेजुबान पशु-पक्षियों सहित डांग क्षेत्र के जंगल में जानवरों के लिए फल सब्जी आदि वस्तुओं का सपरिवार वितरण किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details