धौलपुर.कौलारी थाना क्षेत्र के ग्राम खरगपुर में शनिवार शाम को कमरे में खेलते समय एक मासूम भाई-बहन को काले सांप ने डस लिया. बच्चों के चीखने पर परिजन कमरे की ओर भागे, जहां काला सांप मौजूद था. इस पर परिजनों ने मौके पर ही सांप को मार दिया. दोनों बच्चों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें झाड़-फूंक के लिए खेरागढ़ ले जाया, जहां 10 घंटों तक नीम हाकीमों ने उपचार किया. इस दौरान जब बच्चों का शरीर नीला पड़ने लगा और मुंह से झाग निकलने लगा तो उन्हें आनन-फानन में बसई नबाब सरकारी अस्पताल ले जाया गया. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी. वहीं, स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.
दरअसल, घटना के दौरान खरगपुर निवासी गजन सिंह का 3 बर्षीय बेटा यादव और उनकी बहन गुड्डी की 4 बर्षीय बेटी कोपिचा घर के एक कमरे में खेल रहे थे. शाम करीब 8 बजे एक काले सांप ने दोनों को डंस लिया. सांप के डंसने के बाद दोनों बच्चे चीखने लगे. कुछ समय के बाद दोनों बच्चों के मुंह से झाग निकलने लगा. कमरे में परिजनों ने देखा तो कमरे के एक कोने में काला सांप दिखाई दिया. जिसे देखते ही परिजनों की रूह कांप गई. परिजनों ने शोर मचा. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठियों से सांप पर वार कर उसे मार डाला.