राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हथियार तस्कर गैंग का मुख्य सरगना गिरफ्तार, पिस्टल एवं जिंदा कारतूस बरामद - राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023

धौलपुर के दिहोली थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर गैंग के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. इसके कब्जे से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया है.

Smuggler arrested in Dholpur with arms
हथियार तस्कर गैंग का मुख्य सरगना दबोचा

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 18, 2023, 8:14 PM IST

धौलपुर. जिले की दिहोली थाना पुलिस ने थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए हथियार तस्कर गैंग के मुख्य सरगना अमित शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल एवं एक जिंदा कारतूस बरामद किया है. 10 नवंबर को पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को और गिरफ्तार किया था.

दिहोली थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को निष्पक्ष, निर्भीक एवं भय मुक्त संपन्न कराने के लिए वांछित अपराधी, बदमाश एवं हथियार तस्करों की धरपकड़ के लिए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. थाना प्रभारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सूचना मिली थी कि एक हथियार तस्कर थाना इलाके में झुमरिया के अड्डा के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहा है. सूचना पर पुलिस थाने से टीम गठित कर मौके पर भेजा गया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर हथियार गैंग के मुख्य सरगना 20 वर्षीय अमित शर्मा पुत्र वीरेंद्र शर्मा निवासी बीच का पुरा को घेराबंदी कर दबोच लिया. बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक 32 बोर की पिस्टल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया.

पढ़ें:ATM लूट गैंग का सरगना सहित 9 आरोपी गिरफ्तार...9 लाख 72 हजार रुपये बरामद

थाना प्रभारी ने बताया कि बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है. प्रारंभिक जांच में आरोपी ने बताया कि कंचनपुर थाना इलाके के जयपाल नाम के व्यक्ति से हथियार खरीद कर लाया था. जयपाल को पकड़ने के लिए भी पुलिस टीम रवाना की है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार शुदा आरोपी अमित शर्मा के मोबाइल व्हाट्सएप से लाखों का हथियार खरीद-फरोख्त का हिसाब भी ट्रेस किया है. मोबाइल डाटा से भी महत्वपूर्ण सुराग खुलने की संभावना दिखाई दे रही है.

पढ़ें:History sheeter arrested : धाक जमाने के लिए पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने वाला 6161 गैंग का सरगना हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

दो आरोपियों को पूर्व में किया गिरफ्तार:थाना प्रभारी सुमन कुमार चौधरी ने बताया कि हथियार तस्कर गैंग के दो सदस्य रोहित शर्मा एवं अरुण शर्मा को 10 नवंबर को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया था. तत्कालीन समय पर दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी तादाद में हथियारों का जखीरा बरामद किया था. थाना प्रभारी ने कि बताया गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. फिलहाल पुलिस पूरे मामले पर पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details