राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक ने धौलपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए लगाया निःशुल्क कैंप - धौलपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए निशुल्क कैंप

जयपुर के सवाई मान सिंह अस्पताल के चिकित्सक ने बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है. एसएमएस अस्पताल के चिकित्सकों ने धौलपुर जिले के राजाखेड़ा क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों के लिए निशुल्क कैंप लगाया है, जिसके तहत निःशुल्क इलाज किया जा रहा है.

धौलपुर न्यूज, dholpur latest news, SMS hospital doctor ,एसएमएस अस्पताल के चिकित्सक

By

Published : Oct 1, 2019, 5:22 PM IST

धौलपुर.जिले के राजाखेड़ा उपखंड के गांव गुनपुर में बाढ़ पीड़ितों के लिए जयपुर सवाई मान सिंह अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ रामकेश ने चिकित्सा शिविर का आयोजन किया है. जिसमें निशुल्क चिकित्सा, जांच परामर्श दिया जा रहा है.

धौलपुर के बाढ़ पीड़ितों के लिए निःशुल्क कैंप

बता दें, भूडा, महदपुरा, कठूमरा, गडराई, कठूमरी, घुरैयाखेड़ा, शंकरपुरा, चीलपुरा, बक्शपुरा, गुनपुर, गोपालपुरा, अंडवापुरैनी, पक्कापुरा कमरियन का पुरा जैसे गांवों के करीब 800 से अधिक मरीजों का पंजीयन कैंप में किया गया है. जिन्हें निशुल्क जांच परामर्श और दवाइयों का लाभ मिलेगा. शिविर की शुरुआत भाजपा नेता अशोक शर्मा ने सभी चिकित्सकों की टीम को माला पहनाकर की. साथ ही कहा कि इस प्रकार के शिविरों से दूर गांवों के अंतिम छोर पर बैठे लोगों को भी प्रदेश के सबसे अच्छे चिकित्सकों की सेवा का अवसर प्राप्त होता है.

पढे़ं- अब खादी के उत्पाद मिलेंगे आधे दाम पर...ये रही तारीख

वहीं, पूर्व मंत्री जगमोहन बघेल ने कहा कि इस शिविर से गरीब और बाढ़ पीड़ित लोगों को बहुत लाभ होगा. शिविर के व्यवस्थापक और जिला परिषद सदस्य बाचाराम बघेल ने सभी चिकित्सक टीम को शील्ड देकर सम्मानित किया. बाचाराम बघेल ने कहा कि इस क्षेत्र से उनका नाता जन्म का है राजनीति का नहीं. साथ ही कहा कि वह हमेशा लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details