धौलपुर.जिला परिषद एवं पंचायत समिति वार्ड चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन के आखिरी दिन दावेदारों का भीड़ जुटी. जिले की सभी पंचायत समिति के निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रत्याशियों ने शुभ मुहूर्त में नामांकन दाखिल किए. 11 अक्टूबर को नामांकन वापसी की प्रक्रिया होगी. गांव की सरकार चुनने के लिए लोगों में भी भारी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं पंचायत चुनाव में भाजपा और कांग्रेस में फूट भी नजर आ रही है.
भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों में फूट
जिला परिषद एवं पंचायत समिति चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में फूट देखी जा रही है. भाजपा की बात की जाए तो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे खेमे के समर्थक नाराज दिखाई दे रहे हैं. टिकट वितरण में वसुंधरा राजे के समर्थकों को प्राथमिकता नहीं दी गई है. सतीश पूनिया गुट के उम्मीदवार अधिकांश पंचायत समिति एवं जिला परिषद वार्ड में उतारे गए हैं. वहीं कांग्रेस की स्थिति भी ऐसी ही देखी जा रही है. कांग्रेस पार्टी में बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा और बसेड़ी विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा एक गुट में बंट गए हैं. वहीं दूसरा गुट राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा का है. जिससे कांग्रेस में दो फाड़ दिखाई दे रहा है. हाल ही में गिर्राज सिंह मलिंगा ने उनके क्षेत्र से जिला प्रमुख बनने का बयान देकर कांग्रेस पार्टी में भूचाल ला दिया था.