बाड़ी (धौलपुर).धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना में घर के बंटवारे को लेकर गुरुवार को बीती देर रात भाभी ने देवर पर डंडे से जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें देवर गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोगों ने घायल युवक को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
घर के बंटवारे को लेकर हुआ झगड़ा, बहू ने पहले सास को पीटा फिर अपने देवर पर किया जानलेवा हमला - भाभी ने देवर पर किया हमला
धौलपुर के बाड़ी थाना इलाके में भाभी ने देवर पर जानलेवा हमला कर दिया. इस प्राणघातक हमले में युवक के सिर गंभीर चोट आई है. जिसको लहूलुहान हालत में बाड़ी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसका उपचार किया. फिर वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
जानकारी के मुताबिक बाड़ी शहर के किरी मोहल्ले में सुरेंद्र सिंह और उसकी भाभी के बीच घर के बंटवारे को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है. पुराने विवाद को लेकर पहले भी देवर-भाभी दोनों पक्ष आमने सामने हो चुके हैं. उसी विवाद के चलते गुरुवार को भी बीती देर रात भाभी और उसकी सास में तू-तू मैं- मैं हो गई थी. उसके बाद दोनों महिलाओं में गाली-गलौज और हाथापाई शुरू हो गई. इस घटना को देख उसका देवर सुरेंद्र अपनी मां को बचाने आया तो भाभी ने डंडे से देवर के सिर पर जानलेवा हमला कर दिया.
इस हमले में देवर लहूलुहान होकर गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना से मोहल्ले में हड़कंप मच गया. परिवार के अन्य लोगों ने घायल देवर को बाड़ी राजकीय सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. लेकिन युवक के सिर पर गहरी चोट होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर धौलपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं इस प्रकरण की जांच कर रहे बाड़ी थाने के एसआई रामनिवास मीणा ने बताया कि पीड़ित घायल सुरेंद्र पुत्र महाराज सिंह निवासी मोहल्ला किरी बाड़ी ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया हैं. पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है.