धौलपुर. शहर में बुधवार से राष्ट्रीय जन सेवा संघ के बैनर तले 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की गई है. अभियान के माध्यम से राष्ट्रीय जन सेवा संघ ने राजस्थान सरकार से 3 महीने के बिजली पानी के बिल के साथ स्कूल की फीस माफ करने की मांग की है. समिति की तरफ से हस्ताक्षर अभियान 15 जून, 2020 तक चलेगा.
राष्ट्रीय जन सेवा संघ के पदाधिकारी मोहन दुबे ने बताया कि, देश और प्रदेश में जिस दिन से लॉकडाउन घोषित हुआ था, उसी समय से किसान, मजदूर वर्ग और मध्यमवर्गीय परिवारों के रोजगार बंद हो गए थे. कोरोना महामारी के कारण हर वर्ग प्रभावित हुआ है. लॉकडाउन के कारण लोगों के रोजगार पूरी तरह से खत्म हो चुके हैं. आमजन की आर्थिक गतिविधियां पूरी तरह से ठप हो चुकी हैं. छोटी-छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े व्यापारी इसकी चपेट में आए हैं. लिहाजा आमजन की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से गड़बड़ा चुकी है. ऐसी स्थिति में आमलोगों की मदद करना राज्य सरकार का दायित्व बनता है. सरकार को पिछले 3 महीने के बिजली-पानी के बिल के साथ स्कूलों की फीस माफ करनी चाहिए. जिससे प्रदेश के आमजन को राहत मिल सके.