धौलपुर. जिले के सैपऊ कस्बे के मेन बाजार में गुरुवार को स्कूटी सवार युवक का पैर व्यापारी की बाइक के टायर से टकराने को लेकर (Fight Over Minor Dispute in Dholpur) विवाद हो गया. इसके बाद स्कूटी सवार लोगों ने व्यापारी और उसके परिजनों से लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की. घटना में व्यापारी सहित चार लोग घायल हो गए. जबकि दो लोगों को गंभीर चोटे आईं हैं. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक बाइक सवार सौरभ कुमार कस्बे के मेन बाजार में अपनी हार्डवेयर की दुकान पर जा रहा था. दुकान के आसपास जाम लगा था. इसके कारण सौरभ की बाइक का टायर स्कूटी सवार तीन युवकों में से एक के पैर से टकरा गया. इसको लेकर तीनों स्कूटी सवार और बाइक सवार सौरभ के बीच बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि स्कूटी सवार युवकों ने अपने साथियों को फोन कर मौके पर बुला लिया.
छोटी सी बात पर बढ़ा विवाद पढ़ें. Fight in Jhalawar: दो गांवों के लोगों के बीच भिड़ंत, चले लाठी-डंडे...12 घायल
इसके बाद करीब 6 से 7 युवक सौरभ की दुकान के पास पहुंचे और व्यापारी पर हमला (Shopkeeper Beaten with rods and sticks in Dholpur) कर दिया. बीच-बचाव में आए परिजनों से भी आरोपियों ने बीच बाजार लाठी-डंडों एवं लात घूसों से जमकर मारपीट की. इस दौरान आवागमन बाधित हो गया. आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान लोगों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया.
घटना में सौरभ, शिवकुमार, दामोदर और छोटू घायल हो गए. घायल अवस्था में सौरव को स्थानीय राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है. घटना के करीब आधे घंटे बाद मौके पर पुलिस पहुंची और जानकारी ली. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. घायल पक्ष ने हमलावरों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी है.