राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: सिलेंडर लीक होने से दुकान में लगी आग, 20 मिनट के मशक्कत के बाद दमकल ने पाया आग पर काबू - Fire in dholpur

धौलपुर शहर के निहालगंज में एक छोले भटूरे के दुकान में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

caught fire in a shop , Fire in dholpur
दुकान में लगी आग

By

Published : Mar 27, 2021, 10:26 PM IST

धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के जगन चौराहे पर शनिवार को छोले भटूरे विक्रेता का गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.

दुकान में लगी आग

आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.

पढ़ें-धौलपुर: युवक पर अज्ञात हमलावरों ने किया जानलेवा हमला, हालत नाजुक

जानकारी के मुताबिक शहर के जगन चौराहे पर छोले भटूरे विक्रेता सब्जी बनाने की तैयारी कर रहा था. तभी अचानक गैस सिलेंडर लीक हो गया और आग लग गई. पल भर में आग ने विकराल रूप ले लिया. वही गैस सिलेंडर फटने के भय से आसपास के दुकानदारों ने दुकानें बंद कर दी. उधर मामले की सूचना पर स्थानीय निहाल गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details