धौलपुर. शहर के निहालगंज थाना इलाके के जगन चौराहे पर शनिवार को छोले भटूरे विक्रेता का गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. आग लगने से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों को बंद कर भागने लगे. लोगों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने का भी प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिल सकी.
आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची अग्निशमन की गाड़ी ने करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. उसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली.