राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शोभारानी कुशवाहा ने विधायक निधि से दिए 1 करोड़ रुपये, अस्पतालों में चिकित्सा उपकरण की होगी व्यवस्था - Medical equipment will be arranged in hospitals

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक निधि से जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन सिलेंडरों व उपकरणों के लिए 1 करोड़ रुपए दिए.

धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा की पहल , धौलपुर समाचार,  Initiative of Dhaulpur MLA Shobharani Kushwaha,  1 crore given from MLA fund
धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने दिए 1 करोड़ रुपये

By

Published : May 2, 2021, 10:30 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देशन में कोरोना की रोकथाम के लिए बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है. मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम व नियंत्रण के लिए धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाहा ने विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास कार्यक्रम के अंतर्गत विधायक निधि से जिला चिकित्सालय में चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने, ऑक्सीजन सिलेंडरों व उपकरणों के लिए 1 करोड़ रुपए दिए हैं.

पढ़ें:यह समय राजनीति से ऊपर उठकर कार्य करने का है, केंद्र और राज्य सरकार मिलकर कोरोना का मुकाबला करें: CM गहलोत

विधायक ने 1 करोड़ की अनुशंसा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर को की है. उपकरण खरीद आदि कार्यों के लिए कार्यकारी एजेंसी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी धौलपुर होगी. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी का दूसरा स्टेज अब बहुत भयानक रूप ले चुका है जिसकी चपेट में भारत ही नहीं अपितु पूरा विश्व है.

इस महामारी से उत्पन्न असामान्य परिस्थितियों से निपटने एवं ऑक्सीजन तथा अन्य संशाधनों की कमी से कोई जनहानि न हो, इस उद्देश्य से स्वतंत्रता सैनानी स्व. डॉ. मंगल सिंह जिला चिकित्सालय धौलपुर में कोविड-19 सक्रमण से बचाव के लिए 100 नग ऑक्सीजन सिलेंडर डी टाइप, 07 क्यूविक मीटर क्षमता 15 हजार रुपये प्रति नग, 47 नग मल्टीपैरा आईसीयू कार्डियक मॉनीटर, बीपीएल 45 हजार रुपये प्रति नग, 20 नग पेशेंट व्हील चेयर 10 हजार रुपये प्रति नग,19 नग नेबुलाइजर मशीन 5 हजार रुपये प्रति नग, 02 मरीज ऐबुलेंस, 12 लाख रुपये प्रत्येक की कीमत, 20 नग पेशेंट स्टेचर (सुपर क्वालिटी) 12 हजार रुपए प्रति नग 100 नग पल्स ऑक्सीमीटर छोटा 15 सौ रुपये प्रति नग,एक लोडर गाडी पिआजिओ टॉसर्पोर्टेशन, मेडीसिन्स इत्यादि, इन्टर हॉस्पीटल,10 नग ऑक्सीजन सिलेंडर बी टाइप विद स्टेण्ड 10 हजार प्रति नग की लागत से, कोविड-19 सक्रमण से बचाव हेतु 10 नग ईसीजी मशीन 20 हजार रुपये प्रति नग की लागत से, 50 नग ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर जिनकी कीमत 50 हजार रुपये प्रति नग होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details