राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में बेखौफ बदमाश, लूट की नीयत से महिला पर धारधार हथियार से हमला - महिला पर हमला

धौलपुर के सैपऊ में एक मकान पर अज्ञात बदमाशों ने घर में अकेली महिला पर हमला बोल दिया. अज्ञात बदमाश लूटपाट के इरादे से घर में घुसे थे. बदमाशों ने धारदार हथियारों से महिला पर जानलेवा हमला कर दिया.

dholpur news, etv bharat hindi news
महिला पर धारधार हथियार से हमला

By

Published : Aug 28, 2020, 7:53 PM IST

धौलपुर.जिले में शुक्रवार को पुलिस थाने से महज 200 मीटर की दूरी माइनर के पास ई-मित्र संचालक रिंकू कुमार के मकान पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े धावा बोल दिया. जब बदमाशों ने हमला बोला उस वक्त रिंकू की पत्नी कुमकुम घर पर मौजूद थी. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने धारदार हथियारों से सिर पर ताबड़तोड़ हमले कर दिए. जिसमें महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

महिला पर धारधार हथियार से हमला

अज्ञात बदमाश घर में लूटपाट कर मौके से फरार हो गए. पड़ोसियों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई तो हड़कंप मच गया. वारदात स्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर सीओ विजय कुमार और थाना प्रभारी अनूप चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना किया.

पढ़ेंःजैसलमेर: खेत में काम कर रहे मां-बेटे पर जानलेवा हमला

वारदात स्थल पर जिला मुख्यालय से एफएसएल टीम को भी बुलाया जा रहा है. उधर, महिला की नाजुक हालत होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन महिला के सिर में गंभीर चोटें होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. महिला की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन उत्तर प्रदेश के आगरा लेकर गए.

पीड़ित रिंकू कुमार ने बताया बदमाशों ने घर में लूटपाट के इरादे से हमला किया है. बदमाशों द्वारा किए गए हमले में उसकी पत्नी के सिर में गंभीर चोट आई है. फिलहाल पुलिस ने बताया वारदात के समय की सीडीआर और मोबाइल कॉलिंग की जानकारी खंगाली जा रही है. मामले का शीघ्र पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details