धौलपुर. नवरात्रि में जहां चहुंओर आस्था की गंगा बह रही है, वहीं गुरुवार को जिला कारागार का माहौल भी भक्ति व आस्था के रंग में रंगा नजर आया. कैदियों ने अपराध से तौबा करने के लिए 9 दिन के उपवास रखे हैं. इस दौरान जेल प्रशासन की ओर से कैदियों के खानेपीने की माकूल व्यवस्थाएं भी की गई हैं. चिकित्सकों की टीम भी व्रतधारी कैदियों के स्वास्थ्य पर नजर बनाए रखी है.
जेल अधीक्षक राम अवतार शर्मा ने बताया कि नवरात्रि शुरू होते ही जिला कारागार में बंद कैदियों ने 9 दिन तक व्रत रखने की इच्छा सामने रखी थी. वर्तमान में 323 कैदी जिला कारागार में बंद है, जिनमें पांच महिला बंदी भी शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इस दौरान 64 कैदियों ने माता रानी के 9 दिन के व्रत रखे हैं. इसके अलावा दो महिलाओं ने भी व्रत रखे हैं. जेल अधीक्षक ने बताया कि व्रत रख रहे कैदियों के लिए दूध, जूस एवं फलों की व्यवस्था की गई है. दिन में तीन टाइम चाय भी उपलब्ध कराई जा रही है. सुबह-शाम चिकित्सकों की टीम व्रत रख रहे कैदियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी कर रही है. उन्होंने बताया कि जेल प्रांगण में ही माता रानी की घट स्थापना की गई है. कैदियों की ओर से भजन-कीर्तन कर माता रानी की आरती उतारी जाती है.