राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धारीवाल ने की राजाखेड़ा विधायक और नगर पालिका चेयरमैन की तारीफ, तो प्रमोद जैन भाया ने लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई लताड़

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राजाखेड़ा विधायक और नगर पालिका चेयरमैन की कम संसाधनों में भी अच्छे कार्य के लिए तारीफ की है. वहीं झालावाड़ प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने सरकार की योजनाओं में लापरवाही बरतने वाली अधिकारियों को लताड़ लगाई. भाया ने साफ कहा कि यदि कोई विभागीय अधिकारी भी फ्लेगशिप योजनाओं को लेकर लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

Shanti Dhariwal praised MLA for good work while Pramod Jain Bhaya scolded officials, know details
धारीवाल ने की राजाखेड़ा विधायक और नगर पालिका चेयरमैन की तारीफ, तो प्रमोद जैन भाया ने लापरवाही पर अधिकारियों को लगाई लताड़

By

Published : Oct 31, 2022, 11:30 PM IST

धौलपुर/झालावाड़.यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा और नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि राजाखेड़ा नगर पालिका ने एक चतुर्थ श्रेणी की नगरपालिका होते हुए भी कम संसाधनों के अभाव में अच्छा कार्य किया है. वहीं, झालावाड़ में प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया ने जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारियों को लापरवाही बरतने पर लताड़ लगाई है.

जिले के राजाखेड़ा में सोमवार को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को प्रथम किस्त जारी की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री राजस्थान सरकार शांति धारीवाल वीसी के माध्यम से जुड़े. कार्यक्रम में कस्बे के 467 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त के रूप में 30 हजार रुपए की राशि उनके बैंक अकाउंट में स्थानांतरित की गई. इस अवसर पर मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद को मिले. इसके लिए लगातार काम किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 5 लाख से ज्यादा पट्टे वितरित किए गए हैं.

पढ़ें:पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने की वसुंधरा राजे की प्रशंसा, बोले- भाजपा में वसुंधरा से बड़ा कोई नेता नहीं

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की यह मंशा है कि ज्यादा से ज्यादा लोग प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान का लाभ उठाएं. अभियान के दौरान पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थी को 75% छूट के साथ, महज 501 रुपये में 69 (A) के तहत पट्टा जारी किया जा रहा है. कार्यक्रम के दौरान राजाखेड़ा विधायक रोहित बोहरा ने मंत्री को बताया कि पट्टा वितरण कार्य में राजाखेड़ा नगर पालिका जिले में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने कहा कि राजाखेड़ा नगर पालिका एक चतुर्थ श्रेणी की छोटी सी नगरपालिका है, लेकिन पालिका द्वारा किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों से यह जिले में ही नहीं अपितु प्रदेश में भी अपनी अलग पहचान बना चुकी है. जिससे अब राजाखेड़ा नगरपालिका को D क्लास से C क्लास में परिवर्तित किया जाए.

पढ़ें:कटारिया ने क्यों की स्पीकर सीपी जोशी की प्रशंसा...जानिये

झालावाड़ के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया सोमवार को झालावाड़ दौरे पर रहे. इस दौरान भाया ने महिजीत विला में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में शिरकत की. इस मौके पर भाया ने कहा कि सीएम अशोक गहलोत के नेतृत्व में सरकार विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं धरातल पर लाई है. जिससे आखिरी छोर तक के व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं. यदि कोई विभागीय अधिकारी भी फ्लेगशिप योजनाओं को लेकर लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

इसके बाद प्रमोद जैन भाया झालावाड़ मिनी सचिवालय पहुंचे और जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली. इस दौरान जिला कलेक्टर भारती दीक्षित भी साथ मौजूद रहीं. बैठक के दौरान पूर्व मंत्री ने विभिन्न विभागीय अधिकारियों को लापरवाही को लेकर लताड़ भी लगाई और कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details