राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, सरमथुरा उपखंड के इलाके में ओलावृष्टि...कई पेड़ और छ्प्परपोश मकान धराशायी - Rainfall in Saramathura subdivision

मौसम में इन दिनों उतरा चढ़ाव देखने को मिल रहा है. कभी धूप तो कभी बादल हो जा रहे हैं. धौलपुर में शुक्रवार को अचानक मौसम बदलने से तेज बारिश होने लगी जिससे कई पेड़ गिर गए.

धौलपुर में बिगड़ा मौसम, धौलपुर में बारिश,  सरमथुरा उपखंड में बारिश, Bad weather in Dhollpur,  Rain in dholpur, Rainfall in Saramathura subdivision
धौलपुर में बारिश

By

Published : May 14, 2021, 10:37 PM IST

धौलपुर.जिले में 4 दिनों से मौसम खराब चल रहा है. देर शाम तेज आंधी के साथ बारिश शुरू हो जा रही है. शुक्रवार को फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया, लेकिन इस बार आंधी-बारिश एवं ओलावृष्टि भी हुई है. तूफान एवं ओलावृष्टि से जिले के सरमथुरा, बसेड़ी एवं सैपऊ में छप्परपोश मकान, टिन शेड एवं दर्जनों की तादाद में पेड़ धराशाई हो गए. लोगों का भारी तादाद में नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से नगदी फसलों में भी नुकसान हुआ है.

धौलपुर में बारिश

पढ़ें:बाड़मेर: अक्षय तृतीया पर देखा शगुन, इस वर्ष अच्छी बारिश के संकेत

जिले में पिछले 4 दिनों से मौसम का मिजाज खराब चल रहा है. शुक्रवार दोपहर फिर से मौसम का मिजाज बिगड़ गया.आसमान में काले बादल छाने लगे. उमस भरी गर्मी के बाद देर शाम को आंधी शुरू हो गई. उसके बाद बारिश एवं ओलावृष्टि का तांडव शुरू हो गया. ओलावृष्टि का सबसे अधिक असर सरमथुरा उपखंड इलाके में देखा जा रहा है. उसके अलावा बसेड़ी एवं सैपऊ इलाके में तेज आंधी के साथ बारिश हुई है. सरमथुरा इलाके में तेज तूफान एवं ओलावृष्टि से गरीब लोगों का भारी नुकसान हुआ है.

लोगों के छप्परपोश मकान एवं टिन शेड गिर गए. तूफान के तांडव ने दर्जनों की तादाद में पेड़ों को धराशाई कर दिया. उसके साथ ही नगदी फसलों में नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि से सरमथुरा उपखंड इलाके में भिंडी, तोरई, लौकी, मिर्च हरा धनिया, कद्दू आदि फ़सलों के साथ आम की बागवानी में भारी नुकसान देखा जा रहा है. करीब 1 घंटे तक बारिश तूफान एवं ओलावृष्टि का असर देखा गया है.हालांकि ओलावृष्टि 20 से 25 मिनट की बताई जा रही है. उधर, किसानों की बात की जाए तो बारिश का होना आगामी फसल खरीफ़ के लिए लाभकारी माना जा रहा है, लेकिन खरीफ फसल की बुवाई में अभी समय लगेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details