धौलपुर.3 दिसम्बर को विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर मतगणना स्थल पॉलिटेक्निक कॉलेज बाडी रोड सहित जिले भर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. कॉलेज के अंदर से बाहर तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे.
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मतगणना स्थल पोलिटेक्निक कॉलेज परिसर पर लगाए गए सम्पूर्ण पुलिस व्यवस्था के प्रभारी अधिकारी ओमप्रकाश मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धौलपुर एवं सहायक प्रभारी अधिकारी सुरेश सांखला वृत्ताधिकारी वृत्त धौलपुर रहेगें, जो मतगणना के दौरान सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेगें. मतगणना स्थल पर सुरक्षा की त्रिस्तरीय व्यवस्था की गई है.
पढ़ें:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 का काउंटडाउन शुरू, इन 19 सीटों पर 199 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला
मतगणना स्थल में ईवीएम स्ट्रांग रूम, मतगणना कक्षों के अंदर व बाहर, कॉलेज परिसर, पार्किंग स्थल, प्रवेश-निकास द्वार तथा कॉलेज के बाहर और सभी जगह पुलिस, पैरामिलिट्री फोर्स, आरएसी के करीब 300 अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे. कदम-कदम पर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहेगा. प्रत्येक मतगणना कक्ष 13-13 सुरक्षाकर्मी और एक-एक अधिकारी तैनात रहेंगे. स्ट्रांग रूम से ईवीएम निकालकर लाने के लिए भी सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है.
पढ़ें:चाक-चौबंद सुरक्षा के बीच 3 दिसंबर को राजस्थान और कॉमर्स कॉलेज में होगी मतगणना, छावनी में तब्दील होगा पूरा इलाका
मतगणना स्थल पर प्रवेश के लिए दो गेट बनाए गए हैं. गेट नंबर 1 से समस्त अधिकारी/कर्मचारी तथा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी, निर्वाचन अभिकर्ता, मतगणना अभिकर्ता तथा मीडियाकर्मी प्रवेश करेगें और गेट नंबर 2 से निर्वाचन आयोग के पर्यवेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप जिला निर्वाचन अधिकारीगण तथा रिटर्निंग अधिकारियों के वाहन ही प्रवेश करेगें. आगन्तुकों को एचएचएमडी से फ्रिस्किंग के बाद प्रवेश दिया जाएगा.
पढ़ें:एग्जिट पोल के बाद कांग्रेस-बीजेपी में हलचल! जिताऊ निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं पर जमाई नजर
कोई भी ज्वलनशील वस्तु, मोबाइल, पैन या कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस अन्दर ले जाने की अनुमति नहीं है. मतगणना स्थल के बाहर भी पुलिस बल तैनात रहेगा और ड्रोन कैमरे व सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी भीड़ की निगरानी रखेगें. धौलपुर शहर में 12 फिक्स पिकेट्स पर पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और 3 मोबाइल पार्टी कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए लगातार गश्त करेगी. मतगणना के दौरान और बाद में जिले में कानून व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.