राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड के दिहौली थाना अंतर्गत कस्बा मरैना में 9 जुलाई को बदमाशों की ओर से दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामले सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में शनिवार को पुलिस ने घटना में शामिल दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि पिछली 9 जुलाई को मरैना कस्बे में कुछ बदमाशों की ओर से गोलू उर्फ विवेक पुत्र विष्णु निवासी मरैना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत की ओर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा के सुपरविजन और पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव सिंह के निकट सुपर विजन में थानाधिकारी थाना दिहौली को गहनता से अनुसंधान करने के लिए निर्देशित किया गया था. थानाधिकारी थाना दिहौली के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी गई.
पुलिस ने आरोपियों के संभावित ठिकानों धौलपुर, आगरा, नोएडा, दिल्ली, गुड़गांव आदि स्थानों पर लगातार दबिश दी. जिसके फलस्वरूप पुलिस ने जिले के सैपऊ कस्बे से घटना में शामिल दूसरे आरोपी मानवेंद्र उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की ओर से घटना में शामिल दूसरे आरोपित मानवेंद्र उर्फ छोटू से उसके अन्य साथियों के छिपने और घटना के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.
पढ़ें-धौलपुर: NH-11B पर 2 बाइक की भिड़ंत, 4 लोग गंभीर रूप से घायल
गौरतलब है कि 9 जुलाई को दिहौली थाना अंतर्गत कस्बा मरैना में कुलदीप उर्फ एलक्स और उसके अन्य साथियों ने मिलकर गोलू उर्फ विवेक पुत्र विष्णु निवासी मरैना की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना के मुख्य अभियुक्त कुलदीप उर्फ एलेक्स को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है पुलिस ने कुलदीप से हत्या में काम में लिए गए 315 बोर के कट्टे को भी जप्त किया गया है और पुलिस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है.