राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

किसान हत्या मामले का दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार - राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें

धौलपुर के बाड़ी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए किसान हत्या मामले में दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि पुलिस ने ह्त्या के मुख्य आरोपी को एक मार्च को गिरफ्तार कर लिया था.

Accused arrested in farmer murder case, किसान हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार
किसान हत्या मामले में आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Mar 6, 2021, 10:35 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना इलाके के गांव खानपुर मीणा में बीते 2 फरवरी 2021 को खेत के फसलों में पानी लगा रहे किसानों की फावड़ा और लाठियों से पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने ह्त्या के मुख्य आरोपी को एक मार्च को गिरफ्तार कर लिया था.

बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 2 फरवरी 2021 को थाना हाजा पर उपस्थित होकर परिवादी बनिया ने अभियोग दर्ज कराया था. दर्ज अभियोग में बताया कि उसका पिता घमंडी सिंह में नरुआ से पानी लगा रहा था. इसी दौरान गांव खानपुर मीणा निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल अपने परिजनों सहित खेतों पर पहुंच गया.

आरोपियों ने खेत से पानी को बंद कर गाली गलौज शुरू कर दिया. फसल में पानी बंद होने से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई. उसके बाद आरोपियों ने लामबंद होकर घमंडी सिंह पर फावड़े और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में परिवादी के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. उधर वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़ित ने पुलिस के समक्ष नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने तत्कालीन समय पर परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव को सुपुर्द किया था. पुलिस ने अभियोग में अनुसंधान शुरू किया. गहन अनुसंधान और तफ्तीश के दौरान हत्या के मुख्य आरोपी छोटू को पुलिस ने एक मार्च को थाना इलाके के एनएच ग्यारह बी स्थित नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया था, जबकि दूसरे आरोपी पुष्पेंद्र सिंह पुत्र मंगल सिंह मीणा को बीती रात को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ेंःWomen Day Special: जब लोगों की जान आफत में थी, तब वसुंधरा कर रही थी खौफ का खात्मा, 'ताकत सिर्फ हमारे माइंड की होती है'

जिससे पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने बताया कि पूछताछ कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा. वहीं उक्त मामले में अन्य फरार चल रहे अन्य आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details