बाड़ी (धौलपुर). सदर थाना इलाके के गांव खानपुर मीणा में बीते 2 फरवरी 2021 को खेत के फसलों में पानी लगा रहे किसानों की फावड़ा और लाठियों से पीटकर की गई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है. बता दें कि पुलिस ने ह्त्या के मुख्य आरोपी को एक मार्च को गिरफ्तार कर लिया था.
बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि 2 फरवरी 2021 को थाना हाजा पर उपस्थित होकर परिवादी बनिया ने अभियोग दर्ज कराया था. दर्ज अभियोग में बताया कि उसका पिता घमंडी सिंह में नरुआ से पानी लगा रहा था. इसी दौरान गांव खानपुर मीणा निवासी छोटू उर्फ छोटेलाल अपने परिजनों सहित खेतों पर पहुंच गया.
आरोपियों ने खेत से पानी को बंद कर गाली गलौज शुरू कर दिया. फसल में पानी बंद होने से तू-तू-मैं-मैं शुरू हो गई. उसके बाद आरोपियों ने लामबंद होकर घमंडी सिंह पर फावड़े और लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ हमले कर दिए. आरोपियों की ओर से किए गए हमले में परिवादी के पिता की मौके पर ही मौत हो गई. उधर वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.