राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः डकैत केशव गुर्जर और मुकेश ठाकुर की धरपकड़ के लिए चंबल के बीहड़ों में एसपी ने चलाया सर्चिंग अभियान - चंबल के बीहड़ों में सर्च अभियान

चंबल नदी के बीहड़ों में एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम और आरएसी के जवानों की ओर से विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग अभियान के दौरान बजरी माफियां के ठिकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में चंपत हो गए.

Search campaign in the ravines of Chambal, चंबल में पुलिस का सर्च अभियान
चंबल के बीहड़ों में सर्च अभियान

By

Published : Feb 12, 2021, 12:29 PM IST

धौलपुर. पुलिस ने डकैतों और बदमाशों को पकड़ने के लिए चंबल नदी के बीहड़ों में सर्चिंग अभियान चलाया. एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में भारी पुलिस इमदाद के साथ डकैतों के संबंधित स्थानों पर दबिश दी गई, लेकिन डकैत और बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं लग सके. 1 लाख का इनामी डकैत केशव गुर्जर और डकैत मुकेश ठाकुर के लिए एसपी की ओर से पुलिस बल को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. चंबल के बीहड़ों में करीब 15 किलोमीटर एसपी ने पैदल चलकर डकैतों की आमद रफद की जानकारी ली.

चंबल के बीहड़ों में सर्च अभियान

जिले के चंबल नदी के बीहड़ों में एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में पुलिस की डीएसटी टीम, क्यूआरटी टीम और आरएसी के जवानों की ओर से विशेष सर्चिंग अभियान चलाया गया. सर्चिंग अभियान के दौरान बजरी माफियां के ठिकानों पर भी पुलिस की पैनी नजर रही. पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही बजरी माफिया चंबल के बीहड़ों में चंपत हो गए.

यह भी पढ़ेंःचंबल नदी के बीहड़ों में डकैत केशव गुर्जर और मुकेश ठाकुर के लिए एसपी ने चलाया सर्चिंग अभियान, नहीं लगा कोई भी डकैत हाथ

एसपी ने बताया कि गुरुवार को डकैत केसर सिंह गुर्जर और मुकेश ठाकुर की धरपकड़ के लिए भारी पुलिस बल को साथ लेकर सर्चिंग अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया राजाखेड़ा थाना इलाके के चंबल नदी किनारे बसे गांव सिकंदरपुर से लेकर घड़ी जाफर तक लगभग 15 किलोमीटर का पैदल सफर तय कर डकैतों की लोकेशन हासिल की गई. चंबल नदी के बीहड़, कंदरा, गुफाओं में पुलिस के जवानों ने बारीकी से जांच पड़ताल की, लेकिन कोई भी डकैत और बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका.

यह भी पढ़ेंःधौलपुर में पीछा कर रही पुलिस टीम पर बजरी माफिया ने की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचा

उन्होंने बताया कि डकैत और बदमाशों को पकड़ने के लिए जिला पुलिस ने विशेष धरपकड़ अभियान की शुरुआत की है. धर पकड़ अभियान के दौरान जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर डकैत और बदमाशों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस के रडार पर बजरी माफिया भी हैं. बजरी माफिया के खिलाफ भी पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है. चंबल के बीहड़ों से अधिकतर डकैत पलायन कर चुके हैं और गिरफ्तार हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में डकैत केशव गुर्जर गैंग और मुकेश ठाकुर गैंग सक्रिय है. दोनों डकैत गैंग की पुलिस तलाश कर रही है. मुखबिर तंत्र को मजबूत कर दोनों डकैत गैंग का खात्मा किया जाएगा. सर्चिंग अभियान के दौरान मनिया सीओ मनोज कुमार गुप्ता, क्यूआरटी टीम प्रभारी लोकेंद्र सिंह परमार, राजाखेड़ा थाना प्रभारी हनुमान सहाय, मनिया थाना प्रभारी सुमन कुमार समेत भारी तादात में आरएसी के जवान मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details