धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दिन भर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया. रेलवे जंक्शन पर आगरा की ओर से जाने वाली और झांसी की ओर से आने वाली सभी सबारी रेल गाड़ियों की तलाशी की गई. इस दौरान रेलवे पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की.
रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक खुशी राम ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आगरा और झांसी की तरफ से आने वाली सवारी रेल गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.
यात्रियों के बैग, ट्राली बैग, थैले, पॉलीथिन आदि सामान को खंगालकर तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध लोगों पर रेलवे पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. उसके साथ ही ट्रेन की बोगियों में घुसकर सबरियों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है.