राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, रेलवे स्टेशन पर चलाया सघन तलाशी अभियान - गणतंत्र दिवस को लेकर तलाशी अभियान

धौलपुर में रेलवे स्टेशन पर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान आगरा और झांसी की ओर से आने-जाने वाली सभी सबारी रेल गाड़ियों की तलाशी की गई.

Search operation on Republic Day, धौलपुर रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान
धौलपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान

By

Published : Jan 25, 2020, 7:53 PM IST

धौलपुर. रेलवे स्टेशन पर शनिवार को दिन भर गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रेलवे के आरपीएफ और जीआरपी पुलिस की ओर से सघन तलाशी अभियान चलाया गया. रेलवे जंक्शन पर आगरा की ओर से जाने वाली और झांसी की ओर से आने वाली सभी सबारी रेल गाड़ियों की तलाशी की गई. इस दौरान रेलवे पुलिस ने संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की.

धौलपुर में गणतंत्र दिवस को लेकर रेलवे स्टेशन पर तलाशी अभियान

रेलवे पुलिस के उप निरीक्षक खुशी राम ने बताया कि 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें आगरा और झांसी की तरफ से आने वाली सवारी रेल गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है.

यात्रियों के बैग, ट्राली बैग, थैले, पॉलीथिन आदि सामान को खंगालकर तलाशी ली जा रही है. संदिग्ध लोगों पर रेलवे पुलिस की ओर से पैनी नजर रखी जा रही है. उसके साथ ही ट्रेन की बोगियों में घुसकर सबरियों के सामान की भी तलाशी ली जा रही है.

स्टेशन पर हर यात्री पर नजर रखी जा रही है. गणतंत्र दिवस समारोह को हर्ष पूर्वक मनाने के लिए 26 जनवरी को देर रात तक रेलवे पुलिस का स्टेशन पर सघन तालाशी अभियान जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें- सीवरेज का गंदा पानी पहुंचने से सैकड़ों बीघा में फसले हो रही बर्बाद, किसानों ने सौंपा ज्ञापन

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के जवानों को सादा वर्दी में भी तैनात किया गया है, जो यात्रियों पर गहरी नजर बनाए हुए हैं .रेलवे के सघन तलाशी अभियान के दौरान पुलिस बल भी मौजूद रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details