धौलपुर. जिले के बाड़ी कस्बे में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने के बाद जिला कलेक्टर के आदेश पर कस्बे में 1 किलोमीटर के एरिया में कर्फ्यू घोषित किया गया है. लेकिन कस्बे के कुछ व्यापारियों द्वारा कर्फ्यू में दुकानें खोली जा रही है. जिसके तहत गुरुवार को बाड़ी एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर सीताराम बाजार में संचालित की जा रही दो दुकानों को सीज करने की कार्रवाई की.
एसडीएम ने कर्फ्यू में खोली गई दो दुकानों को सीज किया उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल ने बताया कि मलिक पाड़ा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल के निर्देश पर कर्फ्यू घोषित किया हुआ है. इसके अलावा 1 किलोमीटर के एरिया को बफर जोन घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद भी व्यापारी अपनी दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को संचालित कर रहे थे. जिसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन को मिल रही थी. उन्होंने बताया कि खासकर परचून विक्रेताओं द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना के साथ दुकानों पर भीड़ जमा कराई जा रही थी. जिसके बाद शिकायत पत्र का भौतिक सत्यापन कराकर गुरुवार को मार्केट में दो किराना स्टोर की दुकानों को सीज किया गया. वहीं एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई को अंतिम रूप देकर जिला कलेक्टर को अवगत करा दिया गया है. साथ ही अग्रिम आदेश तक किराना स्टोर की दुकानों को सीज किया गया है.
पढ़ें-हनुमान बेनीवाल ने चिकित्सा मंत्री और मुख्य सचिव को लिखा पत्र...
उन्होंने बताया कि मौजूदा वक्त में कोविड-19 संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए स्थानीय प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है. सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक आदेशों की पालना शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कराई जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर कोई भी दुकानदार सरकार की गाइडलाइन के विरुद्ध काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.