धौलपुर.जिले में शनिवार को कर्फ्यूग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने पुलिस की लचर व्यवस्था पाए जाने पर खुद मोर्चा संभाला. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में कम पुलिसकर्मी पाए जाने पर उच्च अधिकारियों से भी वार्ता की. उन्होंने कर्फ्यूग्रस्त एरिया में बेरीकेट्स नहीं पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी भी जाहिर की. एसडीएम ने खुद लोगों के आवागमन को रोका और प्रशासन की टीम के साथ कोरोना गाइडलाइंस की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ जमकर चालान काटे.
पढ़ें:प्लाज्मा डोनेशन के प्रति जागरूकता के लिए अभियान को आंदोलन का रूप देंः CM गहलोत
एसडीएम वीरेंद्र सिंह ने बताया कि जिले के अधिकांश इलाकों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसे लेकर सरकार की गाइडलाइंस की पालना के तहत कर्फ्यू घोषित किया गया है. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में प्रशासन की टीम के साथ शनिवार को दौरा किया गया. कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में बेरीकेट्स नहीं पाए गए. वहीं, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी भी बहुत कम दिखाई दिए. कर्फ्यूग्रस्त इलाके में लोगों का आवागमन जारी था. साथ ही लोग अनावश्यक रूप से कर्फ्यूग्रस्त इलाके में भ्रमण कर रहे थे. ऐसे में प्रशासन की टीम को मौके पर बुलाकर ऐसे लोगों को रोका गया है.