धौलपुर.करीब 10 महीने के बाद कोविड महामारी के निर्देशों का पालन करते हुए सोमवार से धौलपुर जिले में स्कूल और कोचिंग संस्थानों में पढ़ाई शुरू हो गई है. स्कूलों के साथ-साथ कॉलेज भी खुल चुके हैं. लेकिन, पहले दिन स्कूलों में बच्चों की संख्या नाम मात्र ही देखने को मिली हैं.
बता दें कि राज्य सरकार ने कक्षा 9 से 12 तक के स्कूलों को फिर से शुरू करने का फैसला किया है. जिसमें प्रत्येक कक्षा में 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता रखी गई है. कक्षाओं में बच्चों को बैठने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना जरूरी है. शिक्षण संस्थाओं में नो मास्क नो एंट्री के मानदंड का सख्ती से पालन किया जाएगा, जबकि सभी स्थिर वस्तुओं और अन्य उपकरणों को रोजाना साफ किया जाएगा. कक्षा में प्रवेश के समय छात्रों को हाथ धोने या उन्हें साफ करने के लिए प्रोत्साहित करने और इसे बाहर निकालने के लिए दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं.