राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: कंचनपुर क्षेत्र के विद्यालयों में धूमघाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव - कृष्ण जन्मोत्सव न्यूज

धौलपुर जिले के कंचनपुर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ के साथ-साथ कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हांसई में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई.

धौलपुर, कृष्ण जन्मोत्सव, दही-हांडी प्रतियोगिता

By

Published : Aug 25, 2019, 7:52 AM IST

धौलपुर. जिले के बाड़ी उपखंड की उप तहसील कंचनपुर थाना अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अलीगढ़ के साथ-साथ कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय हांसई में श्री कृष्ण जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया. भगवान श्री कृष्ण का विधि विधान से पूजन किया गया और प्रसादी लगाई गई. इस अवसर पर विद्यालय प्रशासन की ओर से छात्र-छात्राओं के लिए दही-हांडी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकी सजाई गई. विद्यालय का वातावरण पूर्णतय कृष्णमय हो गया. बच्चों में भगवान श्री कृष्ण के प्रति श्रद्धा और भक्ति का भाव जागृत हुआ.

पढ़ें- जयपुरः नंदलाल के आगमन पर नंद-गांव सा सजा गोविंद देव जी मंदिर

हांसई विद्यालय की प्रधानाध्यापिका कमलेश मीणा ने जन्माष्टमी व्रत का महत्व बताते हुए कहा कि व्रत से हमारी आत्मा पवित्र होती है और पवित्र आत्माओं में ही भगवान वास करते हैं. विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने राधा-कृष्ण के भजन सहित कई प्रस्तुतियां दी और विद्यालय परिवार की ओर से सभी बच्चों, शिक्षकों और ग्रामवासियों के लिए दही, मिश्री, पेड़ा और केले की प्रसादी भी बांटी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details