बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र की रहने वाली दो नाबालिग बालिकाओं से स्कूल आते-जाते समय गांव के ही रहने वाले दो युवकों द्वारा छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत करने का मामला सामने आया है. पीड़ित दोनों नाबालिग बालिकाओं के परिजनों ने अपनी पुत्रियों के साथ थाने पर उपस्थित होकर गांव के ही रहने वाले दो युवकों के खिलाफ पुलिस थाने पर नामजद मामला दर्ज कराया हैं. वहीं, पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश शुरू कर दी है.
पुलिस थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में पीड़ित बच्चियों के 55 वर्षीय पिता ने बताया हैं कि उनकी दो नाबालिग बेटियां सरकारी स्कूल में कक्षा 9 में पढ़ने जाती हैं और जिनको स्कूल आते-जाते समय गांव के ही रहने वाले दो युवक छेड़ते हैं और अश्लील हरकत करते हैं. रिपोर्ट में बताया हैं कि दोनों बेटियां स्कूल से आने के बाद दोनों युवकों की हरकत के बारे में रोजाना बताती थीं, जिसके बाद 3 अगस्त को दोनों बेटियां स्कूल गईं तो उनके पीछे वह अपने भतीजे के साथ घटना की सत्यता की जानकारी करने के लिए गया.
पढे़ं :राजस्थान में नाबालिग के साथ गैंगरेप, पड़ोसी युवकों पर लगा आरोप, घटना के 4 माह बाद कोर्ट के आदेश पर मुकदमा हुआ दर्ज
इस दौरान स्कूल के रास्तें में आरोपी दोनों युवक वहां पहले से ही खड़े हुए थे. दोनों युवक बेटियों को पकड़ कर पेड़ों की ओट में ले गए और अश्लील हरकत करने लगे. जब बेटियां चिल्लाने लगीं तो वह अपने भतीजे के साथ भाग कर मौके पर पहुंचे तो आरोपी उनको देख कर मौके से भाग निकले. जब वह अपने परिवार के लोगों के साथ आरोपी युवकों के घर शिकायत करने पहुंचे तो वहां उनके साथ मारपीट की गई. पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर रिपोर्ट पर भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 143,323, 341,504,506, 354 व 7, 8 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दुष्कर्म का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे : धौलपुर जिले की कंचनपुर थाना पुलिस ने नाबालिग किशोरी के साथ जबरन दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी ने नाबालिग के हाथ-पैर बांधकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. कंचनपुर थाना एसएचओ योगेंद्र शर्मा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि दुष्कर्म का आरोपी बाड़ी कस्बे की गुमट पुलिस चौकी के पास घूम रहा है. जिस पर पुलिस थाना से टीम बनाकर मौके पर रवाना की गई. पुलिस को देख आरोपी भागने लगा, जिसका पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया.