राजाखेड़ा (धौलपुर). जिले के राजाखेड़ा उपखंड में चंबल की बाढ़ की चपेट में आए करीब एक दर्जन गांवों से पानी अब धीरे-धीरे उतरने लगा है. पानी उतरने के साथ ही बाढ़ से हुई तबाही का मंजर (Chambal River Flood in Dhalopur) साफ दिखने लगा है. चम्बल नदी के उफान के चलते आई बाढ़ ने इस कदर तबाही मचाई है कि कई लोगों के पक्के मकान धराशायी हो गए. वहीं, कई मकानों की दीवारों में दरारें पड़ गई है. साथ ही मेहदपुरा गांव में मगरमच्छ मिलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया.
बाढ़ प्रभावित इलाकों में निकल रहे मगरमच्छः गांव महदपुरा में रविवार को जब ग्रामीण एक ट्यूबवेल के पास सफाई कर रहे थे. इसी दौरान ट्यूबवेल के पास छिपा एक बड़ा मगरमच्छ सामने आ गया. मगरमच्छ को देख ट्यूबवेल की सफाई कर रहे ग्रामीणों के होश उड़ गए. वे मौके से भाग छूटे. ट्यूबवेल के पास बड़े मगरमच्छ (Crocodile Reached the Village) को देख गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीणों ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ा. बाद में उसे वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जगह पर ले जाकर छोड़ दिया. उधर भूड़ा गांव में भी एक घर में घड़ियाल का छोटा बच्चा मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया.