राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Jai Mahadev: सैपऊ में हैं राम रामेश्वर, एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग यहां

कहते हैं स्वयं प्रभु श्रीराम ने अपने कर कमलों से इस शिवलिंग को स्थापित किया था. वो मुनि विश्वामित्र के साथ भ्रमण पर निकले तो शिव स्तुति हेतु शिवलिंग गढ़ दिया. राम शिवभक्त थे इसका उल्लेख तो तुलसीदास रचित रामचरित मानस में भी मिलता है और भी कई रोचक प्रसंग जुड़े हैं सैंपऊ स्थित राम रामेश्वर महादेव मंदिर से (Biggest Shivlinga Of Asia)!

Jai Mahadev
एशिया का सबसे बड़ा शिवलिंग यहां

By

Published : Jul 28, 2022, 6:17 AM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:59 AM IST

धौलपुर. सैपऊ कस्बे में स्थित महादेव मंदिर सदियों से आस्था का केन्द्र रहा है. मंदिर कई मायनों में खास है. जितनी इससे जुड़ी किवंदतियां रोचक हैं उससे कहीं कम इसकी साज सज्जा भी नहीं. इसकी स्थापत्य कला सवर्णिम इतिहास की कहानी सुनाती है. मौर्य काल की छाप इसमें दिखती है. महादेव के अनंत भक्त प्रभु श्रीराम यहां पधारे थे और उन्होंने गुरु संग शिवलिंग रच डाला था (Biggest Shivlinga Of Asia). शायद तभी मंदिर को राम रामेश्वर नाम से भी जाना जाता है.

कहते हैं कि एशिया महाद्वीप के सबसे बड़े शिवलिंग यहीं पर हैं इतना ही नहीं दक्षिण भारत में रामेश्वरम के बाद दूसरे स्थान पर वर्तमान में भी अपनी भव्यता एवं विशालता को कायम किए हुए है. धौलपुर जिले के सैंपऊ कस्बे से करीब तीन किलोमीटर दूर स्थित मंदिर महाराजा भगवंत सिंह और उनके संरक्षक कन्हैयालाल राजधर की धार्मिक आस्था का परिचायक भी है.

सैपऊ में हैं राम रामेश्वर

सदियों पुराना मंदिर:मंदिर में स्थापित शिवलिंग करीब सात सौ वर्ष पुराना है. रोचक कथा 1305 संवत से जुड़ी है. आखिर कहानी क्या है इस मंदिर की? वर्तमान रूप में दुनिया के सामने कैसे आया ये? किसके परिश्रम का फल है महादेव मंदिर? जिज्ञासुओं के सवालों को जवाब देता एक किस्सा है. कहा जाता है तीर्थाटन करते हुए यहां पहुंचे श्याम रतन पुरी ने एक पेड़ के नीचे अपना धुना लगा लिया. कुछ दिन बाद उन्हें स्व अनुभूति हुई कि यहां ईश्वर का वास है.

जितना दबाया उतना ऊंचा उठा शिवलिंग: पुरी ने झाड़ियों को हटाकर खुदाई की तो शिवलिंग दिखाई दिया. खुदाई करते समय शिवलिंग खंडित हो गया और खंडित मूर्ति को निषेध मानकर उन्होंने मिट्टी से दबाना शुरू किया. लेकिन मूर्ति तो दबी ही नहीं बल्कि जितना दबाते गए वो उतनी ही बाहर निकलती गई. आठ फीट तक ढेर लगाने के बाद भी शिवलिंग दिखता ही रहा. अंतत भोले बाबा की महिमा के सामने नतमस्तक हो उन्होंने गोलाकार चबूतरा बना शिवलिंग की पूजा अर्चना शुरू कर दी.

हतप्रभ करती है वास्तुकला : जमीन से करीब आठ फीट ऊंचाई पर है मंदिर. भव्य और किलेनुमा तीन प्रवेश द्वार हैं और बीस सीढ़ियां चढ़ कर मंदिर में घुसते हैं. पचास गुणा साठ फीट लम्बे चौड़े चौक में तीन विशाल बारादरी बनी है. जिसमें धौलपुर के लाल पत्थर का प्रयोग किया गया है. चौक के बीच मे अष्टकोण की आकृति में बने शिवालय मे पौराणिक शिवलिंग स्थापित है. शिवालय के आठ द्वार हैं. शिखर बंध मंदिर चौक से 42 फीट और भूतल से 50 फीट ऊंचा है. शिवलिंग भी चौक से आठ फीट नीचे भूतल तक है. गुफानुमा द्वार से भूतल तक शिवलिंग के निकट जाने का रास्ता भी है. भूतल से मंदिर चार मंजिला है, जो दूर से ही अपनी भव्यता का आभास कराता है.

बेमिसाल स्थापत्य कला

पढ़ें. Sawan 2022 : नर्मदेश्वर महादेव मंदिर का स्वरूप है अलवर का त्रिपोलिया मंदिर, दिन में तीन बार रूप बदलते हैं 'शिव'

पढे़ं.Sawan 2022: सावन के दूसरे सोमवार पर भोले की भक्ति में डूबे भक्त, ऐतिहासिक महादेव मंदिर में दिखा ये नजारा

पढ़ें. Om Namah Shivay: चंबल के बीहड़ों में बसे हैं अचलेश्वर महादेव, दिन में तीन बार बदलते है रंग

श्री राम ने की आराधना: बताते हैं कि मुनि विश्वामित्र के साथ भ्रमण पर आए भगवान श्री राम ने पूजा अर्चना के लिए इस शिवलिंग की स्थापना की थी. कालांतर में यह नीचे दब गया और ऊपर झाड़ वनस्पतियां उग आईं. फिर श्याम रतन पुरी का आगमन हुआ और मंदिर ने अपना रूप लिया. मंदिर का निर्माण लगभग 200 साल पहले धौलपुर रियासत के तत्कालीन महाराज कीरत सिंह के साले राजधर ने कराया था.

भरता है मेला: फागुन एवं सावन के महीने में लक्खी मेले का आयोजन किया जाता है. श्रद्धालुओं द्वारा रुद्राभिषेक महामृत्युंजय जप रुद्री पाठ आदि किए जाते हैं. सैकड़ों की तादाद में हरिद्वार एवं सोरों से कावड़िए गंगाजल लेकर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग को अर्पित करते हैं. भगवान भोलेनाथ सभी श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी करते हैं.

सबसे बड़ा शिवलिंग:ऐतिहासिक शिव मंदिर दक्षिण भारत में रामेश्वरम के बाद दूसरे स्थान पर अपनी भव्यता एवं विशालता को रखता है. इतिहासकारों की मानें तो शिवलिंग एशिया महाद्वीप में प्रथम स्थान पर कायम है. मनोकामना पूरी करने वाला अद्भुत शिवलिंग चमत्कारी भी है. साल में तीन बार यह शिवलिंग रंग भी बदलता है.

Last Updated : Jul 28, 2022, 6:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details