धौलपुर. जिले की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंचों में राज्य सरकार की ओर से पीडी खाता खोलने के आदेशों के विरोध में आक्रोश भड़क गया है. जिले की पंचायतों के सरपंचों ने लामबंद होकर शहर के गांधी पार्क में सभा कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर आक्रोश व्यक्त किया है.
पीडी खाते के आदेशों के विरोध में सरपंचों का प्रदर्शन बता दें कि सरपंचों ने गांधी पार्क से पैदल जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें पीडी खातों पर रोक लगाने की मांग की गई है. जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे सरपंचों ने बताया कि हाल ही में राज्य सरकार ने जिले की सभी पंचायत समितियों में आदेश जारी कर पीड़ी खाता खोलने के आदेश पारित किए है.
सरकार की ओर से प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय पर पीडी खाते खोले जाने के आदेशों से जिले के समस्त सरपंच में आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने बताया कि पीडी खाते खोलने से सरकार सरपंचों के मौलिक अधिकार खत्म कर रही है. इसके अलावा पंचायत विकास राशि को सरकार की ओर से अलग किया जा रहा है. वहीं, सरकार की ओर से सरपंचों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है.
पढ़ें:किसानों के समर्थन में निकाली जा रही ट्रैक्टर यात्रा पहुंची जयपुर, कृषि कानूनों की दी जानकारी
जिससे राजस्थान प्रदेश की समस्त ग्राम पंचायत के सरपंचों में भारी आक्रोश व्याप्त है. बीते कल भी सरपंचों ने राज्य सरकार की ओर से पीडी खाता खोलने के आदेशों की आग लगाकर होली जलाई थी. ज्ञापन में सरकार से मांग करते हुए सरपंचों ने कहा कि काले कानून को राज्य सरकार को तुरंत वापस लेना होगा. सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष अर्जुन कुशवाहा ने बताया कि सरकार ने काला कानून पारित कर सरपंचों के अधिकारों पर डाका डाला है. इस अवसर पर सैपऊ, बाड़ी, राजाखेड़ा, सरमथुरा और धौलपुर पंचायत समिति के सरपंच मौजूद रहे.