धौलपुर. जिले की सैपऊ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतों में चुनावों के बाद से ही लंबी कशमकश और राजनीतिक दांवपेच चल रही है. रविवार को दूसरी बार ऐतिहासिक महादेव मंदिर पर सैंपऊ पंचायत समिति के समस्त 39 सरपंचों ने सरपंच संघ अध्यक्ष के चुनाव की बैठक का आयोजन किया. इससे पूर्व एक गुट ने कदमखंडी हनुमान जी मंदिर पर बैठक का आयोजन किया, जो कि बाद में महादेव मंदिर पर आयोजित बैठक में शामिल हो गए.
महादेव मंदिर पर काफी लंबे समय तक बैठक का आयोजन किया गया. काफी मंत्रणा के बाद भी जब सहमति नहीं बनी, तो उमरारा ग्राम पंचायत के सरपंच संदीप सिंह का उपस्थित सरपंचों ने समर्थन किया और उन्हें सरपंच संघ अध्यक्ष बनाया. संदीप ने बताया कि सभी सरपंचों ने एक स्वर से उसका समर्थन किया और सहमति दी. उपस्थित सरपंचों और अन्य लोगों ने संदीप सिंह का माल्यार्पण और साफा बांधकर स्वागत किया.
चुनाव के तुरंत बाद संदीप सिंह ने कार्यकारिणी की घोषणा की. जिसमें उपाध्यक्ष नीलम परमार तसीमों, सचिव प्रियंका लोधी कौलारी, कोषाध्यक्ष मुस्कान कुशवाह पुरैनी, महामंत्री केके शर्मा कुकरा- मांकरा, मीडिया प्रभारी श्रीलता राजोरा कला, संयोजक लाडली मोहन टहरी, सह संयोजक नीतू गुर्जर मानपुर, सचेतक शीला त्यागी बरा सर्वसम्मति से चुने गए. उधर दूसरे गुट ने इस चुनाव को सर्वसम्मति से हुआ चुनाव नहीं बताया है.
पढे़ंःकर्नल बैंसला ने 9 नवंबर से प्रदेश भर में चक्काजाम की दी चेतावनी, विरोधी गुट ने नकारा विजय का नेतृत्व
इस बाबत कुमरसैन सरपंच प्रतिनिधि भदियाना ने बताया कि वे इस चुनाव पर सहमति नहीं व्यक्त कर रहे हैं और यह लोकतांत्रिक तरीके से सहमति से चुनाव नहीं हुआ है. लिहाजा यह चुनाव पूरी तरह से अमान्य है. दूसरा गुट चुनाव स्थल से नाराजगी जाहिर करते हुए चला गया, लेकिन समर्थन वाले खुद ने सर्वसम्मति से सरपंच संघ अध्यक्ष संदीप को चुन लिया. उसके बाद कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी गई.