राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः पीडी खाता खोलने के आदेशों का सरपंच ने जताया विरोध, राज्य सरकार के आदेशों की जलाई होली - पीडी खाता खोलने का सरंपचों ने जताया विरोध

धौलपुर में मंगलवार को सभी सरपंच पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए. जहां राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पीडी खाते खोलने के आदेशों का विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार के आदेशों की होली जलाई.

पीडी खाता खोलने का सरंपचों ने जताया विरोध, Protesters against opening PD account
पीडी खाता खोलने का सरंपचों ने जताया विरोध

By

Published : Jan 12, 2021, 3:47 PM IST

धौलपुर. जिले की सैंपऊ पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंचों ने पंचायत समिति में पीडी खाते खोलने के आदेशों के विरोध में मंगलवार को प्रदर्शन कर आदेशों की होली जलाई हैं. सैपऊ उपखंड क्षेत्र के सभी सरपंच आज पंचायत समिति परिसर में एकत्रित हुए. जहां राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर पीडी खाते खोलने के आदेशों का विरोध जताया.

पीडी खाता खोलने का सरंपचों ने जताया विरोध

सरपंचों के मुताबिक राजस्थान सरकार और वित्त विभाग ने अभी हाल ही में पीडी खाता खोलने के आदेश जारी किए है. जिससे सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन होगा. सरपंचो ने आदेश वापस लेने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं.

सरपंच अर्जुन कुशवाह और सरपंच अजय कांत शर्मा ने बताया कि राजस्थान सरकार और वित्त विभाग ने सरपंचों को पंचायत समिति में पीडी खाता खोलने के जो आदेश जारी किए है, उससे सरपंचों के मौलिक अधिकारों का हनन होगा. जिसको लेकर मंगलवार को उपखंड के सभी सरपंचों ने सैंपऊ पंचायत समिति परिसर में राज्य सरकार की ओऱ से जारी किए गए आदेशों की होली जलाई और राज्य सरकार और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की हैं. सरपंचों ने जारी किए गए आदेशों को वापस लेने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा हैं.

पढ़ें-'किराए के भवनों में संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र जल्द से जल्द स्कूलों में शिफ्ट किए जाएं'

सरपंचों ने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर राज्य सरकार तीन दिन में आदेश को वापस नहीं लेती है, तो उनके खिलाफ सरपंच संघ राजस्थान के बैनर तले सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details