राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर में मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई...पुलिस ने नाकाबंदी कर 17 क्विंटल मिलावटी केक और बर्फी की जब्त - Dhaulpur Police News

धौलपुर में सरमथुरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकाबंदी के दौरान 17 क्विंटल मिलावटी केक और बर्फी को जब्त किया है. वहीं, पुलिस ने मिठाई में मिलावट होने का अंदेशा जताते हुए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सूचित किया. सूचना मिलने पर स्वास्थय विभाग के अधिकारियों ने सेंपल लिया है.

17 क्विंटल केक और बर्फी जब्त, Saramathura Police News

By

Published : Oct 8, 2019, 7:38 PM IST

बसेड़ी (धौलपुर). जिला में पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि इस अभियान के अंतर्गत सोमवार को सरमथुरा थाना पुलिस ने डीएसपी हरिराम मीणा के नेतृत्व में हाइवे पर कार्रवाई करते हुए 17 क्विंटल मिलावटी केक और बर्फी को वाहन सहित जब्त किया है. वहीं, पुलिस की ओर से जब्त मिलावटी मिठाई जांच के लिए फूड इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने पहुंच कर सेंपल लिया है.

सरमथुरा पुलिस ने नाकाबंदी कर 17 क्विंटल मिलावटी केक और बर्फी की जब्त

एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया कि जिला में मिलावटी मिठाइयों की शिकायत लगातार मिल रही थी. उन्होंने बताया कि मुखबिर की ओर से सूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी में मिलावटी मिठाई भरकर पड़ोसी जिला करौली भेजा गया है. एसपी ने मुखबिर की सूचना मिलते ही सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह को निर्देशित करते हुए पूरी जानकारी से अवगत कराया. उधर, मिली सूचना के आधार पर सरमथुरा थाना पुलिस ने हाईवे पर नाकाबंदी की.

पढे़ं- अलवर में डॉक्टर के साथ मारपीट का मामला गरमाया, नाराज डॉक्टरों ने किया हड़ताल

सूचना के अनुसार पुलिस को एक पिकअप धौलपुर की तरफ से आती हुई दिखाई दी तो पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान पिकअप को रोक लिया. पुलिसकर्मियों ने पिकअप का निरीक्षण किया तो सामान से भरे हुए प्लास्टिक के कट्टे रखे हुए मिले. वहीं, पुलिस ने जब तहकीकात की तो प्लास्टिक के कट्टों मे मिठाई भरी हुई मिली. पुलिस ने मिठाई में मिलावट का अंदेशा जताते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को सूचित किया. खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मिठाई के सैंपल लिए हैं.

वहीं, मिठाई की चोरी की आशंका जताते हुए कार्रवाई के लिए एसीटीओ एन्टीवीजन भरतपुर को सूचित किया है. पुलिस ने मौके से पिकअप चालक रफीक पुत्र लक्खो निवासी करीमपुर, सैपऊ से पूछताछ कर रही है. पूछताछ में चालक ने मिठाई को करौली ले जाना स्वीकार किया है. वहीं, पुलिस मामले की जांचकर मिलावटी मिठाई के व्यापार का खुलासा करने में लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details