धौलपुर.सरमथुरा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए चोरों के कब्जे से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक चोरी की बाइक बरामद की है. बदमाश पिछले लंबे समय से जिला सहित मध्य प्रदेश के सबलगढ़ कस्बे में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे थे. दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है.
सरमथुरा थाना प्रभारी धर्म सिंह गुर्जर ने बताया कि एसपी केसर सिंह शेखावत के निर्देश में जिले में बदमाशों अपराधियों एवं बाइक चोरों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया 7 जुलाई 2020 को सरमथुरा कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से अस्पताल में तैनात चिकित्साकर्मी की बाइक चोरी हुई थी. प्रकरण में चिकित्साकर्मी ने बाइक चोरी का अभियोग दर्ज कराया था. मामले में पुलिस ने गहनता से अनुसंधान शुरू किया. तत्कालीन समय की पुलिस ने सीडीआर खंगाल कर 2 आरोपियों को चिन्हित किया.