राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Rajasthan In Parliament Today: सासंद मनोज राजोरिया ने करौली-धौलपुर के लिए सदन में रखी ये मांग

करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान आगरा-धौलपुर-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को 4 लेन से 6 लेन करने और धौलपुर जिला मुख्यालय पर चौपड़ा मंदिर पर बड़ा अंडर पास और मचकुण्ड चौराहे पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग रखी.

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, Rajasthan In Parliament Today
सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

By

Published : Mar 18, 2021, 7:39 PM IST

धौलपुर. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने आज लोकसभा में शून्य काल के दौरान आगरा-धौलपुर-ग्वालियर राष्ट्रीय राजमार्ग को 4 लेन से 6 लेन करने और धौलपुर जिला मुख्यालय पर चौपड़ा मंदिर पर बड़ा अंडर पास और मचकुण्ड चौराहे पर ओवरब्रिज के निर्माण की मांग रखी.

सदन में बोले सांसद डॉ. मनोज राजोरिया

सांसद डॉ. मनोज राजोरिया ने सदन में बताया कि मेरे संसदीय क्षेत्र करौली-धौलपुर के धौलपुर जिला मुख्यालय पर शहर के मध्य में राष्ट्रीय राजमार्ग- 3 (जी.टी.रोड) गुजरता है. इसे शहर से ऊंचा उठा कर बनाया गया है. यह शहर को दो भागों में बांटता है. इस राष्ट्रीय राजमार्ग को ऊंचा उठा कर बनाने से शहर के मुख्य रास्ते अवरूद्ध हुए हैं, जिससे लोगों को राष्ट्रीय राजमार्ग को पार करके दूसरी तरफ जाने में लम्बी दूरी तय करनी पड़ती है.

यह भी पढ़ेंःRajasthan In Parliament Today: दीया कुमारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति को भविष्य के भारत के निर्माण में बताया सहयोगी

धौलपुर शहर के मध्य एनएच- 3 को ऊंचा उठाने से निर्मित तीनों पुलियों को आपस में जोड़ते हुए धौलपुर शहर के मुख्य चौराहों चौपड़ा मंदिर चौराहे पर बड़ा अंडर पास और गुलाब बाग चौराहे की तरह मचकुण्ड चौराहा पर ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाना धौलपुर शहर की जनता के लिए विशेष जरूरी है. यह राष्ट्रीय राजमार्ग वर्तमान में 4 लेन है, लेकिन वर्तमान में यातायात के दबाव के चलते आए दिन दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है, इस यातायात के दबाव को देखते इसे 6 लेन में क्रमोन्नत करने की अत्यन्त आवश्यकता है.

इस दौरान संसद डॉ. राजोरिया ने सदन के माध्यम से सरकार से धौलपुर शहर से गुजरने वाले आगरा-धौलपुर-ग्वालियर नेशनल हाईवे नंबर- 3 (जी.टी.रोड) को 4 लेन से 6 लेन में क्रमोन्नत करने के और साथ ही उक्त दोनों पुलियों और अंडर पास के निर्माण कराने का निवेदन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details