राजाखेड़ा (धौलपुर). राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं स्वर्ण जयंती के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के आदेश पर कला एवं संस्कृति और पुरातत्व विभाग के सहयोग द्वारा रविवार से अगस्त क्रांति सप्ताह शुरू हुआ था. ऐसे में इसके दूसरे दिन सोमवार को स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इससे पहले उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में गांधी समिति के ब्लॉक अध्यक्ष और राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी बृजेश कुमार मंगल और समिति संयोजक उत्तम दीक्षित के साथ समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई.
पढ़ें-करौली: 'अगस्त क्रांति सप्ताह' के दूसरे दिन आमजन को दिया गया स्वच्छता का संदेश
जिसमें 15 अगस्त तक चलने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर अधिकारियों और कर्मचारियों को विभाग वार जिम्मेदारियां दी गई. वहीं बैठक के बाद स्वच्छ राजस्थान मुहीम के अंतर्गत राजाखेड़ा पंचायत समिति और तहसील परिसर में सोशल सिस्टेंस मेंटेन करते हुए स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
पढ़ें-अजमेर: अगस्त क्रांति सप्ताह के दूसरे दिन कई जगहों पर की गई सफाई
जिसमें सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वच्छ राजस्थान और स्वच्छ राजाखेड़ा का सपना साकार करने के लिए बढ़-चढ़ कर भाग लिया. गांधी समिति के ब्लॉक अध्यक्ष और राजाखेड़ा उपखण्ड अधिकारी ब्रजेश कुमार मंगल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता मानव जीवन में अत्यंत आवश्यक है. अगर हमारे आस-पास का वातावरण साफ और स्वच्छ रहेगा तो हर व्यक्ति स्वस्थ रहेगा.