राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुर: राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध - राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम

धौलपुर के बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मकर संक्रांति के अवसर पर 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ाएं. साथ ही पतंग उड़ाकर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया.

opposes NPS by flying kites, एनपीएस का विरोध
राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध

By

Published : Jan 16, 2020, 7:26 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). उपखंड के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय किला बाड़ी में राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज के नेतृत्व में मकर संक्रांति के अवसर पर 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर न्यू पेंशन स्कीम का विरोध किया.

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने पतंग उड़ाकर NPS का किया विरोध

प्रदेश उपसभाध्यक्ष सुरेश भारद्वाज ने बताया कि 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए भारत सरकार और राजस्थान सरकार की ओर से नई पेंशन स्कीम लागू की गई है. जिसके तहत 10 प्रतिशत वेतन का हिस्सा कर्मचारी के वेतन से और इतना ही सरकार की ओर से न्यू पेंशन स्कीम के तहत जमा किया जाता है. जिसका भुगतान कर्मचारी की सेवानिवृत्ति पर करने और कुछ अंश पेंशन के रूप में देने का प्रावधान किया गया है. जिसका भारत सरकार के कर्मचारी और राजस्थान सरकार के कर्मचारी और शिक्षक काफी समय से विरोध कर रहे हैं.

इन लोगों की मांग है कि पूर्व की भांति पुरानी पेंशन योजना लागू की जाए. भारद्वाज ने बताया कि नवीन पेंशन स्कीम में नियुक्त समस्त कर्मचारियों और शिक्षकों को मिलने वाली राशि को लेकर संशय है कि उनके वेतन से काटी जा रही राशि सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इस राशि को शेयर बाजार में लगाया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि कुछ ताजे मामले भी आए हैं, जिनमें कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए हैं, उन्हें महज 700 से 1000 तक पेंशन दी जा रही है. इससे न्यू पेंशन स्कीम के तहत नियुक्त कर्मचारियों और शिक्षकों में भविष्य को लेकर भय व्याप्त है. और बहुत आक्रोश है.

उन्होंने बताया कि एक कर्मचारी के लिए पेंशन उसके बुढ़ापे का सहारा होता है. जिसे सरकारों की ओर से छीना जा रहा है. इसीलिए राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम ने शिक्षकों के हित में न्यू पेंशन स्कीम के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने का निर्णय लिया है. इसके लिए संघर्ष समितियों का गठन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- धौलपुर में पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए मतदान दल रवाना, सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

उन्होंने कहा कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में शिक्षकों को जुड़ना होगा, तभी यह आंदोलन सफल हो पाएगा. भारद्वाज ने बताया कि इसी आंदोलन के तहत कार्यकर्ताओं ने एनपीएस के विरोध में 'एनपीएस उड़ाओ, ओपीएस वापस लाओ' स्लोगन लिखी पतंगे उड़ा कर सरकार के समक्ष अपना विरोध प्रदर्शन किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details