राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देसी तमंचा और कारतूस के साथ एक बदमाश गिरफ्तार - Desi pistol and cartridges recovered

धौलपुर पुलिस ने एक बदमाश को देसी तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है. बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को पकड़ा है.

देसी तमंचा और कारतूस बरामद,  धौलपुर समाचार,  Dholpur police action , A rogue arrested , Desi pistol and cartridges recovered
धौलपुर पुलिस ने एक बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 6, 2021, 10:29 PM IST

धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे शहर के चोपड़ा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.

एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया गुरुवार देर सांय स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक बदमाश शहर के चोपड़ा मंदिर के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है.

पढ़ें:भरतपुर: 10 जुआरी गिरफ्तार, 72 हजार रुपए, 6 मोटरसाइकिल व 9 मोबाइल जब्त

सूचना पर थाना हाजा से टीम गठित कर बदमाश को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया गया. पुलिस टीम ने मौके से 23 वर्षीय राज पुत्र धारा सिंह ठाकुर निवासी मुजफ्फरपुर थाना इलाका शमशाबाद जिला आगरा को घेराबंदी कर दबोच लिया. तलाशी लेने पर बदमाश के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद हुआ. उन्होंने बताया आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details