धौलपुर. जिले की निहालगंज थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शुदा बदमाश के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध देसी तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. बदमाश वारदात के इरादे से घूम रहा था, जिसे शहर के चोपड़ा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया गया है.
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज रही है. उन्होंने बताया गुरुवार देर सांय स्थानीय निहालगंज थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक बदमाश शहर के चोपड़ा मंदिर के पास वारदात के इरादे से घूम रहा है.