राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

धौलपुरः सिलेंडर सप्लायर से दिनदहाड़े 42 हजार की लूट, वारदात CCTV में कैद - Dholpur news

धौलपुर में मंगलावार को  दो बाइक सवार बदमाशों ने गैस सिलेंडर सप्लायर से 42 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर भाग गए. पीड़ित गैस सिलेंडर सप्लायर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष तहरीर दर्ज कर दी है. वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

धौलपुर लूट खबर,  Dholpur news
धौलपुर में हुई लूट की वारदात

By

Published : Dec 31, 2019, 7:29 PM IST

धौलपुर. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के जिला अस्पताल के पास उस वक्त सनसनी फैल गई.जब दो बाइक सवार बदमाश गैस सिलेंडर सप्लायर से 42 हजार रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. यह वारदात पूरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस घटना से लोगों में हड़कंप मच गया.

धौलपुर में हुई लूट की वारदात

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर इलाके की नाकाबंदी की, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं लग सका, फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.

पढ़ें:गहलोत सरकार में फिर हुआ प्रशासनिक फेरबदल, 8 RAS अफसरों के हुए तबादले

जानकारी के मुताबिक एचपी कंपनी का गैस सिलेंडर सप्लायर गुड्डू ट्रैक्टर ट्रॉली में गैस के सिलेंडर भरकर शहर में सप्लाई कर रहा था. गैस सिलेंडर सप्लायर जैसे ही जिला अस्पताल के पास पहुंचा तो दो बाइक सवार युवक आए और झपट्टा मारकर 42 हजार रुपए से भरा बैग छीनकर फरार हो गए. वारदात के बाद सिलेंडर सप्लायर ने लोगों को आवाज लगाई. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन तब तक दोनों बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे. जिसके बाद वारदात की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details