धौलपुर. पुलिस को एक और इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता मिली है. जिले की दिहोली थाना पुलिस ने चोरी, लूट, डकैती के अंतरराज्यीय गैंग के सरगना केदार गुर्जर को थाना इलाके से गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश पिछले 12 सालों से संगीन वारदातों में फरार चल रहा था. जिसे पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया है. बदमाश को गिरफ्तार कर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पूछताछ में कई बड़ी वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
दिहोली थाना प्रभारी अभिजीत सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया जिले भर में बदमाशों डकैतों एवं अपराधियों की धरपकड़ के लिए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. धरपकड़ अभियान के दौरान स्थानीय पुलिस पिछले 3 माह के अंतर्गत कुख्यात इनामी बदमाश एवं डकैतों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज चुकी है. इसी को लेकर स्थानीय पुलिस को मुखबिर जरिए सूचना मिली कि पिछले 12 सालों से फरार चल रहा शातिर बदमाश केदार गुर्जर इलाके में वारदात को अंजाम देने की फिराक में है.