धौलपुर. जिले में संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. शहरी क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी संक्रमण फैलाब की स्थिति पर पहुंच चुका है. जिला अस्पताल का कोविड सेंटर फुल हो चुका है. संक्रमण के बढ़ते फैलाव को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में वीकेंड कर्फ्यू का ऐलान किया है. कर्फ्यू की पालना में जिला प्रशासन और पुलिस फिर से सड़कों पर उतर आए है.
शहर के बाजार पूरी तरह से बंद है. सड़कों पर सन्नाटा पसर गया है. इस बार संक्रमण पिछले संक्रमण की अपेक्षा प्रभावी देखा जा रहा है. राज्य सरकार के निर्देश की पालना में जिला प्रशासन की ओर से समाज के लोगों से अपील भी की जा रही है. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने बताया जिले में संक्रमण लगातार रफ्तार पकड़ रहा है. ऐसे में समाज के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.